PM Modi Bhutan Visit: राजकीय यात्रा पर भूटान पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, पीएम शेरिंग टोबगे ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

PM Modi Bhutan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पारो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उनका स्वागत खुद भूटान के पीएम शेरिंग टोबगे ने किया। जिसके बाद पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। भूटान के लोगों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी के आगमन के लिए जिग्मे लोसेल प्राइमरी स्कूल के स्कूली बच्चे सड़क पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए खड़े दिखे

अपडेटेड Mar 22, 2024 पर 11:02 AM
Story continues below Advertisement
PM Modi Bhutan Visit: पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

PM Modi's 2-Day Bhutan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान के साथ भारत के अनूठे संबंधों को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर शुक्रवार सुबह राजधानी थिम्पू (Thimphu) पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के पारो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उनका स्वागत खुद भूटान के पीएम शेरिंग टोबगे (Bhutan PM Tshering Tobgay) ने किया। जिसके बाद पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। भूटान के लोगों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी के आगमन के लिए जिग्मे लोसेल प्राइमरी स्कूल के स्कूली बच्चे सड़क पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए खड़े दिखे।

प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान पहुंचने से पहले X पर एक पोस्ट में कहा, "भूटान के रास्ते में हूं, जहां मैं भारत-भूटान साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा। मैं भूटान नरेश, भूटान के चौथे नरेश और प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे से मुलाकात करने के लिए उत्साहित हूं।" यह यात्रा 21 से 22 मार्च को होनी थी, लेकिन भूटान में खराब मौसम के कारण इसे टाल दिया गया था।

क्या है दौरे का महत्व?


विदेश मंत्रालय ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक बयान में कहा था कि यह यात्रा दोनों पक्षों को पारस्परिक हित के द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मामलों पर विचारों का आदान-प्रदान करने और दोनों देशों के लोगों के लाभ के लिए आपसी अनुकरणीय साझेदारी को विस्तारित एवं मजबूत करने के तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श करने का अवसर प्रदान करेगी। बयान में कहा गया था कि भारत और भूटान के बीच आपसी विश्वास, समझ एवं सद्भावना पर आधारित एक अनूठी एवं स्थायी साझेदारी है।

विदेश मंत्रालय ने कहा, "हमारी साझी आध्यात्मिक विरासत और दोनों देशों के लोगों के बीच मधुर संबंध हमारे असाधारण संबंधों में घनिष्ठता एवं जीवंतता का समावेश करते हैं।" इस यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के चौथे नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री भूटान के अपने समकक्ष शेरिंग टोबगे के साथ भी बातचीत करेंगे।

'पड़ोसी प्रथम की नीति' पर जोर

विदेश मंत्रालय ने कहा था कि यह यात्रा भारत और भूटान के बीच नियमित रूप से होने वाली उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा और सरकार की 'पड़ोसी प्रथम की नीति' पर जोर देने की कवायद के अनुरूप है। भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे गत सप्ताह भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर गए थे। यह जनवरी में शीर्ष पद संभालने के बाद उनकी पहली विदेश यात्रा थी।

ये भी पढ़ें- रातभर लॉकअप में रहे सीएम केजरीवाल, आज कोर्ट में पेश करेगी ED, AAP ने प्रदर्शन का किया ऐलान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।