Get App

PM Modi Bhutan Visit: पीएम मोदी भूटान का शीर्ष नागरिक सम्मान पाने वाले पहले विदेशी नेता बने

PM Modi Bhutan Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भूटान के लोगों द्वारा अपने सुंदर देश में उनका यादगार स्वागत करने के लिए वह आभारी हैं। साथ ही उन्होंने भारत-भूटान मित्रता के नई ऊचांइयां छूते रहने की उम्मीद जताई। पीएम मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर इस हिमालयी देश में पहुंचे हैं

Akhileshअपडेटेड Mar 22, 2024 पर 5:15 PM
PM Modi Bhutan Visit: पीएम मोदी भूटान का शीर्ष नागरिक सम्मान पाने वाले पहले विदेशी नेता बने
PM Modi Bhutan Visit: भूटान के राजा जिग्मे खेसर नांग्याल वांगचुक ने प्रधानमंत्री को सम्मानित किया

PM Modi Bhutan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार (22 मार्च) को भूटान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो (Order of the Druk Gyalpo)' से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पाने वाले पीएम मोदी किसी विदेशी सरकार के पहले प्रमुख हैं। प्रधानमंत्री मोदी को यह पुरस्कार 'भारत-भूटान संबंधों के विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान और भूटानी राष्ट्र तथा इसके लोगों के वास्ते उनकी विशिष्ट सेवा' के लिए प्रदान किया गया है।

पुरस्कार मिलने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, "भूटान द्वारा 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' पुरस्कार दिए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इसे 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित करता हूं।"

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नांग्याल वांगचुक ने प्रधानमंत्री मोदी को 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' से सम्मानित किया। सम्मान की घोषणा भूटान के राजा ने 17 दिसंबर, 2021 को 114वें राष्ट्रीय दिवस समारोह के दौरान की थी। शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी दो दिवसीय भूटान यात्रा के दौरान इसे प्राप्त किया।

एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें