PM Narendra Modi in Bageshwar Dham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (23 फरवरी) को मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखी। बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले इस कैंसर अस्पताल में गरीब कैंसर मरीजों को मुफ्त इलाज होगा। इसमें अत्याधुनिक मशीनें लगेंगी और एक्सपर्ट डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे। बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
पीएम मोदी के आगमन से यहां के लोग उत्साहित हैं। वे इसे अपने जीवन की बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं। बागेश्वर धाम जन सेवा समिति द्वारा कैंसर अस्पताल स्थापित किया जा रहा है। बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बताया कि इसमें 100 बिस्तरों की सुविधा होगी और गरीब मरीजों को निशुल्क उपचार दिया जाएगा। प्रधानमंत्री के आगमन के चलते बागेश्वर धाम विशेष रूप से सजा हुआ है।
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। छतरपुर जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी करीब 3,000 पुलिसकर्मी संभाले हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अस्पताल से बुंदेलखंड क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। अभी तक जिन्हें इलाज के लिए बड़े शहरों की तरफ रुख करना पड़ता था, अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा।
स्थानीय लोगों का मानना है कि बागेश्वर धाम में शुरू होने वाली यह पहल न केवल कैंसर के इलाज के क्षेत्र में एक बड़ा कदम होगा। बल्कि यह समाज के हर वर्ग के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को भी सुनिश्चित करेगा। अस्पताल के निर्माण से स्थानीय रोजगार और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। मेडिकल सेक्टर में विशेषज्ञों को नए अवसर प्राप्त होंगे। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इसे ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि पहली बार किसी मंदिर परिसर में ऐसा आधुनिक अस्पताल बनाया जा रहा है।
उन्होंने इसे जनकल्याण की दिशा में बड़ा कदम बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने 218 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कैंसर अस्पताल का शिलान्यास कर दिया है। इसके लिए 10.925 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की जा चुकी है। कैंसर अस्पताल 36 माह में बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके पहले चरण में 100 बेड की सुविधा होगी, जिसमें अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ डॉक्टरों के माध्यम से गरीब कैंसर मरीजों को निशुल्क इलाज किया जाएगा।
पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है 'शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम्' अर्थात हमारा शरीर,हमारा स्वास्थ ही हमारे धर्म, हमारे सुख और हमारी सफलता का सबसे बड़े साधन है। इसलिए जब देश ने मुझे सेवा का अवसर दिया तो मैंने 'सबका साथ-सबका विकास' के मंत्र को सरकार का संकल्प बनाया। 'सबका साथ-सबका विकास' के इस संकल्प का भी एक बड़ा आधार है, 'सबका इलाज-सबको आरोग्य'।
- पीएम मोदी ने कहा कि भारत में कितने ही बड़े-बड़े अस्पताल हमारी धार्मिक संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे हैं। धार्मक ट्रस्ट के द्वारा हेल्थ और साइंस से जुड़े कितने ही रिसर्च इंस्टीट्यूट चलाए जा रहे हैं। करोड़ों गरीबों का इलाज और सेवा इन संस्थानों में होती है। मुझे खुशी है कि इस गौरवशाली परंपरा में बागेश्वर धाम के रूप में एक और नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। अब बागेश्वर धाम में आरोग्य का आशीर्वाद भी मिलेगा।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आजकल हम देखते हैं कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मखौल उड़ाता है। उपहास उड़ाता है लोगों को तोड़ने में जुटा है। बहुत बार विदेशी ताकतें भी इनका साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती दिखती है। हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी ना किसी भेस में रहते रहे हैं। गुलामी की मानसिकता से घिरे लोग हमारे मत, मान्यताओं और मंदिरों पर और हमारे संत, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं। ये लोग हमारे पर्वत, परंपराओं और प्रथाओं को गाली देते हैं।
- पीएम मोदी ने कहा कि बहुत ही कम दिनों में मुझे दूसरी बार वीरों की इस धरती बुंदेलखंड आने का सौभाग्य मिला है। इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है। ये हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का ये केंद्र अब आरोग्य का केंद्र भी बनने जा रहा है। अभी मैंने यहां बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट का भूमिपूजन किया है। ये संस्थान 10 एकड़ में बनेगा, पहले चरण में ही इसमें 100 बेड की सुविधा होगी।