चुनाव नतीजों से पहले PM मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, पूर्वोत्तर में बाढ़ और देशभर में प्रचंड गर्मी की समीक्षा की

PM मोदी को लेकर कहा जाता है कि वो कभी ब्रेक नहीं लेते। ऐसा देखने को भी मिला जब लगातार डेढ़ महीने तक चले चुनावी घमासान में वो पूरी तरह से सक्रिय नजर आए। उन्होंने रोजाना अलग-अलग राज्यों में कई चुनावी रैलियां और रोड-शो की। चुनावी अभियान के दौरान बिजी शेड्यूल के बावजूद जरूरी बैठक भी करते रहे

अपडेटेड Jun 02, 2024 पर 4:04 PM
Story continues below Advertisement
PM मोदी पूर्वोत्तर के राज्यों में बाढ़ और भीषण गर्मी की स्थिति की समीक्षा की

PM Narendra Modi News: भले ही लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी से फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। जी हां, पीएम मोदी एक दिन में सात बैठक कर रहे हैं। ये बैठक आज यानी रविवार (2 जून) को हुई। इन बैठकों में पीएम मोदी ने चक्रवात के हालात और हीटवेव की स्थिति समेत कई मुद्दों पर बैठक की। पीएम मोदी ने अगली सरकार के 100 दिन के एजेंडे पर भी चर्चा की। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान समाप्त होने के अगले ही दिन रविवार को प्रधानमंत्री मोदी पूर्वोत्तर के राज्यों में बाढ़ और देशभर में भीषण गर्मी की स्थिति की समीक्षा की।

अधिकारियों ने यह भी बताया कि इन बैठकों के बाद प्रधानमंत्री 100 दिन के कार्यक्रम के एजेंडे की समीक्षा के लिए एक लंबे मंथन सत्र में भी भाग ले रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री की सबसे पहली बैठक पूर्वोत्तर में चक्रवात 'रेमल' के बाद उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति को लेकर हुई। उन्होंने विभिन्न विभागों के शीर्ष अधिकारियों के साथ मौजूदा स्थिति की समीक्षा की।

इसके बाद उन्होंने देश में भीषण गर्मी और लू की स्थिति को लेकर हुई एक समीक्षा बैठक की भी अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री बड़े पैमाने पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की तैयारियों की समीक्षा के लिए भी एक बैठक में शामिल होने वाले हैं। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है।


प्रधानमंत्री मोदी की ये बैठकें लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान समाप्त होने के अगले दिन हो रही है। मतदान खत्म होने के बाद अधिकांश एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार फिर से सत्ता में वापसी कर सकती है। चुनाव परिणाम 4 जून को सामने आएंगे।

लोकसभा चुनाव शुरू होने से बहुत पहले पीएम मोदी ने नई सरकार के लिए 100 दिन का एजेंडा तैयार करने के वास्ते विभिन्न सरकारी मंत्रालयों को काम सौंपा था। उन्होंने अपनी मंत्रिपरिषद से पहले 100 दिनों के लिए कार्यक्रमों और पहलों को प्राथमिकता देने के लिए कहा है।

बता दें कि पीएम मोदी को लेकर कहा जाता है कि वो कभी ब्रेक नहीं लेते। ऐसा देखने को भी मिला जब लगातार डेढ़ महीने तक चले चुनावी घमासान में वो पूरी तरह से सक्रिय नजर आए। उन्होंने रोजाना अलग-अलग राज्यों में कई चुनावी रैलियां और रोड-शो की। चुनावी अभियान के दौरान बिजी शेड्यूल के बावजूद जरूरी बैठक भी करते रहे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।