PM Modi Podcast with Lex Fridman: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मशहूर अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के पॉडकास्ट इस बात पर जोर दिया कि भारत और चीन को "स्वस्थ और स्वाभाविक" प्रतिस्पर्धा में शामिल होना चाहिए। साथ ही यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मतभेद विवाद में न बदल जाएं। चीन के साथ पूर्व में तनाव के बावजूद पीएम मोदी ने विवाद के बजाय बातचीत का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बीच मतभेद स्वभाविक हैं। लेकिन मजबूत सहयोग दोनों पड़ोसियों के हित में है। यह वैश्विक स्थिरता के लिए भी आवश्यक है।