Credit Cards

PM Modi Tamil Nadu Visit: '2024 में यह मेरा पहला संवाद है', भारतीदासन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी ने युवाओं से की ये अपील

PM Modi Tamil Nadu Visit: पीएम मोदी मंगलवार सुबह तिरुचिरापल्ली पहुंचे जहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और राज्यपाल आरएन रवि ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने भारतीदासन यूनिवर्सिटी के 38वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया। बाद में वह तिरुचिरापल्ली इंटरनेशनल पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे

अपडेटेड Jan 02, 2024 पर 12:11 PM
Story continues below Advertisement
PM मोदी आज (2 जनवरी) से तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल के दो दिवसीय दौरे पर हैं

PM Modi Tamil Nadu, Kerala and Lakshadweep visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (2 जनवरी) से तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी मंगलवार सुबह तिरुचिरापल्ली पहुंचे जहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और राज्यपाल आरएन रवि ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने भारतीदासन यूनिवर्सिटी के 38वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया। बाद में वह तिरुचिरापल्ली इंटरनेशनल पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे, जिसे ₹1,100 करोड़ से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। पीएम मोदी तमिलनाडु में 19,850 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

तमिलनाडु के त्रिची में स्थित भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2024 में यह मेरा पहला सार्वजनिक संवाद है। मैं तमिलनाडु जैसे खूबसूरत राज्य और युवा लोगों के बीच आकर खुश हूं। मुझे यह जानकर भी खुशी हुई कि मैं यहां दीक्षांत समारोह में आने का सौभाग्य पाने वाला पहला प्रधानमंत्री हूं। मैं इस महत्वपूर्ण अवसर पर सभी अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों को बधाई देता हूं।"

दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, "यहां का प्रत्येक ग्रेजुएट 2047 तक एक विकसित भारत बनाने में योगदान दे सकता है। मुझे युवा लोगों की क्षमता पर भरोसा है कि वे 2047 के वर्ष को हमारे इतिहास के लिए सबसे महत्वपूर्ण बनाने में योगदान देंगे।"


पीएम मोदी ने कहा कि भारत के युवा पहले से ही इतिहास रच रहे हैं। हमारे युवा वैज्ञानिकों ने हमारे लिए कोविड-19 के दौरान दुनिया को दवाइयां देना संभव बनाया। तो दूसरी ओर चंद्रयान की चंद्रमा पर लैंडिंग को संभव बनाया। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे इनोवेटर्स ने पेटेंट की संख्या 2014 में 4000 से बढ़ाकर अब लगभग 50,000 कर दी है।

उन्होंने कहा कि हमारे मानविकी विद्वान 'इंडिया स्टोरी' को दुनिया के सामने इस तरह प्रदर्शित कर रहे हैं जैसा पहले कभी नहीं हुआ। हमारे संगीतकार और कलाकार देश के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार ला रहे हैं। हमारे एथलीटों ने एशियाई खेलों और पैरालंपिक जैसे विभिन्न टूर्नामेंटों में भारत के लिए पदक लाए। पीएम ने कहा कि इस समय हर क्षेत्र में हर कोई आपकी और भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रहा है।

ये भी पढ़ें- Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्तिकार योगीराज की बनाई मूर्ति फाइनल! केंद्रीय मंत्री ने शेयर की पहली तस्वीर

पीएम मोदी ने कहा कि जब हमारे विश्वविद्यालय जीवंत थे, तो हमारा राष्ट्र और सभ्यता भी जीवंत थी! जब हमारे देश पर हमला हुआ तो तुरंत हमारी शिक्षा व्यवस्था को निशाना बनाया गया। 20वीं सदी की शुरुआत में महात्मा गांधी, मदन मोहन मालवीय और सर अन्नामलाई चेट्टियार जैसे लोगों ने विश्वविद्यालय शुरू किए। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान ये ज्ञान और राष्ट्रवाद के केंद्र थे। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार, आज भारत के उत्थान के पीछे एक कारण हमारे विश्वविद्यालयों का उत्थान भी है।

तमिलनाडु के अलावा लक्षद्वीप के अपने दौरे में पीएम मोदी ₹1,150 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। फिर वह कोच्चि-लक्षद्वीप द्वीप समूह सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन KLI - SOFC) परियोजना और कदमत में कम तापमान वाले थर्मल डिसेलिनेशन (LTTD) प्लांट का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्र को समर्पित अन्य परियोजनाओं में कावारत्ती में सौर ऊर्जा प्लांट शामिल है, जो लक्षद्वीप की पहली बैटरी-समर्थित सौर ऊर्जा परियोजना है। पीएम 3 जनवरी को केरल में अपनी यात्रा का समापन करेंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।