प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को मुंबई (Mumbai) में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों (मुंबई-सोलापुर और मुंबई-साईनगर शिर्डी) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम मोदी ने देश की आर्थिक राजधानी पहुंचने के बाद सबसे पहले मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express trains) को और फिर उसके बाद अहमदनगर जिले के साईनगर शिर्डी को मुंबई से जोड़ने वाली दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।