Get App

PM Modi Visit Varanasi: पीएम मोदी ने काशी में आंख के अस्पताल का किया उद्धाटन, राकेश झुनझुनवाला को किया याद

PM Modi Visit Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आई हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह में संबोधन के दौरान कहा कि मैं इस नेत्र अस्पताल को देखकर आया हूं। एक प्रकार से यह आध्यात्मिक और आधुनिकता का संगम है। उन्होंने कहा कि यहां बड़ी संख्या में गरीबों को इलाज मिलेगा। यह अस्पताल यहां के युवाओं के लिए भी नए अवसर लेकर आया है। यहां के अनेकों लोगों को काम मिलेगा

Akhileshअपडेटेड Oct 20, 2024 पर 5:12 PM
PM Modi Visit Varanasi: पीएम मोदी ने काशी में आंख के अस्पताल का किया उद्धाटन, राकेश झुनझुनवाला को किया याद
PM Modi Visit Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में आरजे शंकर नेत्र अस्पताल का उद्घाटन किया

PM Narendra Modi Varanasi visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (20 अक्टूबर) को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक आंखों के अस्पताल का उद्घाटन किया। इससे काशी में बड़ी संख्या में गरीबों को इलाज मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी रविवार सुबह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान सबसे पहले आरजे शंकर नेत्र अस्पताल का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां आरजे शंकर नेत्र चिकित्सालय में प्रवेश किया जो कांची मठ से संचालित होता है। उन्होंने कांची के शंकराचार्य से मुलाकात भी की। पीएम मोदी ने काशी में एक रोड शो किया।

इसके पहले प्रधानमंत्री ने पूर्व शंकराचार्य की प्रतिमा के समक्ष जाकर दर्शन-पूजन किया जिसके बाद फीता काटकर नेत्र अस्पताल का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने यहां आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

संस्था से जुड़े लोगों के अनुसार इस आई अस्पताल से पूर्वी उत्तर प्रदेश के 20 जिलों के अलावा बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों के मरीजों को सुविधा देने का लक्ष्य रखा गया है। कांची मठ से संचालित यह देश में 14वां अस्पताल है। पीएम मोदी ने इस दौरान सीएम योगी की उपस्थिति में वाराणसी से राष्ट्र को 6,700 करोड़ रुपये की 23 विकास परियोजनाओं की सौगात दी।

सलाना 30 हजार मरीजों का होगा फ्री इलाज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें