PM Narendra Modi Varanasi visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (20 अक्टूबर) को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक आंखों के अस्पताल का उद्घाटन किया। इससे काशी में बड़ी संख्या में गरीबों को इलाज मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी रविवार सुबह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान सबसे पहले आरजे शंकर नेत्र अस्पताल का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां आरजे शंकर नेत्र चिकित्सालय में प्रवेश किया जो कांची मठ से संचालित होता है। उन्होंने कांची के शंकराचार्य से मुलाकात भी की। पीएम मोदी ने काशी में एक रोड शो किया।