PM Modi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 और 18 दिसंबर 2023 को सूरत और वाराणसी दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले आज (17 दिसंबर) सूरत जाएंगे। सुबह करीब 10:45 बजे सूरत एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह करीब 11:15 बजे सूरत डायमंड बोर्स (Surat Diamond Bourse - SDB) यानी डायमंड स्टॉक एक्सचेंज का उद्घाटन करेंगे। दोनों कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे। वाराणसी में करीब 3.30 बजे पीएम मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे। इसके बाद शाम 5:15 बजे प्रधानमंत्री नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2023 का उद्घाटन करेंगे।
