Credit Cards

AAP का दावा 'CBI कल मनीष सिसोदिया को कर लेगी गिरफ्तार', अरविंद केजरीवाल ने अपने डिप्टी CM को बताया 'आज का भगत सिंह'

अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के खिलाफ अपनी सरकार की लड़ाई को ‘दूसरा स्वतंत्रता संघर्ष’ बताया। उन्होंने AAP नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की तुलना शहीद भगत सिंह से की

अपडेटेड Oct 16, 2022 पर 4:30 PM
Story continues below Advertisement
अरविंद केजरीवाल ने डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को बताया 'आज का भगत सिंह'

Delhi Excise Policy: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री को CBI की तरफ से समन जारी किए जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को केंद्र के खिलाफ अपनी सरकार की लड़ाई को ‘दूसरा स्वतंत्रता संघर्ष’ बताया। साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की तुलना शहीद भगत सिंह से की। जबकी AAP ने कहा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सोमवार को CBI गिरफ्तार कर लेगी।

Indian Express के मुताबिक, AAP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सिसोदिया को सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस कदम को गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़ा जाएगा।

भारद्वाज ने कहा, "डिप्टी सीएम को बुलाया गया है और उन्हें कल केंद्र की CBI गिरफ्तार कर लेगी। कहा जा रहा था कि दिल्ली में 10,000 करोड़ रुपये का आबकारी घोटाला हुआ था, इस घोटाले में मनीष सिसोदिया जी ने 10,000 करोड़ रुपये कमाए।"


उन्होंने कहा, "CBI और ED ने कम से कम 500 जगहों पर छापेमारी की है। मनीष जी के घर पर CBI ने 14 घंटे तक छापेमारी की। सुबह से रात तक उनसे पूछताछ की गई। क्या उन्हें पैसा, प्रॉपर्टी के कागजात या बेनामी संपत्ति मिली?"

AAP प्रवक्ता ने आगे कहा, "क्या उन्हें उनके बैंक लॉकर, उनके गांव या 500 जगहों से कुछ मिला? कल जब मनीष जी को गिरफ्तार किया जाएगा, तो बात आबकारी नीति की नहीं, गुजरात चुनाव की होगी।"

'करोड़ों लोगों की दुआएं उनके साथ'

दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि करोड़ों लोगों की दुआएं उनके साथ हैं। मुख्यंत्री और AAP के बयान तब आए हैं, जब CBI ने डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को दिल्ली हेडक्वार्टर में सोमवार को पेश होने के लिए समन भेजा है।

सिसोदिया से दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को बनाने और उसे लागू करने में कथित गड़बड़ियों को लेकर पूछताछ की जाएगी। हालांकि, केजरीवाल सरकार ने इस नीति को अब रद्द कर दिया है। जांच एजेंसी ने AAP नेता को सोमवार सुबह 11 बजे CBI मुख्यालय में पेश होने को कहा है।

केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, "जेल की सलाख़ें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाए। यह आजादी की दूसरी लड़ाई है। मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह हैं। 75 साल बाद देश को एक ऐसा शिक्षा मंत्री मिला, जिसने गरीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद जगाई। करोड़ों गरीबों की दुआएं इनके साथ हैं।"

Delhi Excise Policy Case: मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए CBI का बुलावा, बोले- मैं जाऊंगा और सहयोग करूंगा

इस घटनाक्रम पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह पूछताछ के दौरान पूरा सहयोग करेंगे।

सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा, "मेरे घर पर CBI ने 14 घंटे तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। मेरे बैंक लॉकर की तलाशी ली गई, उसमें कुछ नहीं मिला। मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला। अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है। मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा। सत्यमेव जयते।"

CBI ने इस मामले में 'इंडो स्पिरिट्स' के मालिक समीर महेंद्रू, गुरुग्राम स्थित 'बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड' के डायरेक्टर अमित अरोड़ा और एक निजी न्यूज चैनल के MD मूथा गौतम समेत कई लोगों से पूछताछ की है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।