Get App

'AAP किसी हालात में INDIA गठबंधन को नहीं छोड़ेगी' पंजाब में कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी के बाद मचा हंगामे, केजरीवाल ने दी सफाई

केजरीवाल ने कहा, “मैं ये साफ करना चाहता हूं कि AAP, INDIA गठबंधन के लिए प्रतिबद्ध है और AAP, किसी भी परिस्थिति में, INDIA गठबंधन नहीं छोड़ेगी। हम गठबंधन धर्म का पालन करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।" पंजाब कांग्रेस के नेता राजा वारिंग और प्रताप बाजवा जेल में बंद नेता से मिलने के लिए दौड़, लेकिन उन्हें उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 29, 2023 पर 10:10 PM
'AAP किसी हालात में INDIA गठबंधन को नहीं छोड़ेगी' पंजाब में कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी के बाद मचा हंगामे, केजरीवाल ने दी सफाई
पंजाब में कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी के बाद मचा हंगामे, केजरीवाल ने दी सफाई

आम आदमी पार्टी (AAP) शासित पंजाब (Punjab) में 2015 के ड्रग्स मामले में कांग्रेस (Congress) विधायक सुखपाल खैरा (Sukhpal Khaira) की गिरफ्तारी पर हंगामे मचा है। इस बीच पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि AAP किसी भी परिस्थिति में भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) को नहीं छोड़ेगी। केजरीवाल ने कहा, “मैं ये साफ करना चाहता हूं कि AAP, INDIA गठबंधन के लिए प्रतिबद्ध है और AAP, किसी भी परिस्थिति में, INDIA गठबंधन नहीं छोड़ेगी। हम गठबंधन धर्म का पालन करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।"

पंजाब कांग्रेस के नेता राजा वारिंग और प्रताप बाजवा जेल में बंद नेता से मिलने के लिए दौड़, लेकिन उन्हें उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी गई।

हालांकि, AAP संयोजक ने खासतौर से खैरा के मामले पर विशेष रूप से टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा “कल, मैंने सुना कि एक विशेष व्यक्ति को पंजाब पुलिस ने ड्रग्स के मुद्दे पर गिरफ्तार किया था। मेरे पास ज्यादा डिटेल नहीं है। जानकारी के लिए आपको पंजाब पुलिस से बात करनी होगी। केवल वो ही आपको मामले की डिटेल दे सकते हैं..."

'किसी भी कद का व्यक्ति हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें