Agniveer Compensation: भारतीय सेना ने बुधवार (4 जुलाई) को एक सोशल मीडिया पोस्ट में किए गए उन दावों को खारिज कर दिया कि ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा का भुगतान नहीं किया गया। सेना ने कहा कि परिवार को देय राशि में से 98.39 लाख रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। भारतीय सेना ने स्पष्टीकरण में कहा कि कुल राशि लगभग 1.65 करोड़ रुपये होगी। सेना का यह बयान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट में किए गए दावे के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अजय कुमार के परिवार को सरकार की ओर से कोई मुआवजा नहीं मिला है।