उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर गुरुवार को घोषित हुए चुनाव परिणाम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सरकार बनाने के लिए सहयोगियों समेत 273 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा में BJP को एक बार फिर बहुमत मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई दी।