अगर आप बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने ऑफिसर, पीओ और क्लर्क समेत कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार देशभर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में क्लर्क और प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के कुल 13,294 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आपने अब तक इसमें आवेदन नहीं किया है तो आज ही इसमें आवेदन करें। इसके बाद इसमें आवदेन नहीं कर पाएंगे। IBPS में आवेदन करने की आज आखिरी तारिख है। आईबीपीएस 21 सितंबर, 2025 को इसमें ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को बंद कर देगा।
इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो को आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन करना होगा। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी आज ही है।
क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
एकेडमिक क्वालिफिकेशन: ज्यादातर पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है।
स्पेशलिस्ट फिल्ड (अधिकारी स्केल-II): इंजीनियरिंग, आईटी, चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA), एलएलबी या एमबीए जैसी विशेष डिग्रिया अनिवार्य हैं। साथ ही 1 से 2 साल का संबंधित कार्य एक्सपीरिएंस भी होना चाहिए।
अधिकारी स्केल-III: उम्मीदवार के पास स्नातक डिग्री के साथ कम से कम 5 साल का कार्य एक्सपीरिएंस होना चाहिए।
क्या है एज लिमिट
अधिसूचना के अनुसार आयु सीमा अलग-अलग पदों के लिए तय की गई है। कार्यालय सहायक (क्लर्क) के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष है। अधिकारी स्केल-I पद पर आवेदन करने वालों की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकारी स्केल-II के लिए 21 से 32 वर्ष और अधिकारी स्केल-III के लिए 21 से 40 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गई है।
कितनी है आवेदन फीस
आवेदन शुल्क कैटगरी के अनुसार तय किया गया है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹175 रखा गया है (जिसमें केवल सूचना शुल्क शामिल है), जबकि बाकी सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹850 है।
कैसे करें आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए IBPS RRB भर्ती 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: नया पेज खुलने पर अपनी रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें।
स्टेप 4: लॉग करने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
स्टेप 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट करें।
स्टेप 6: सबमिट करने के बाद भविष्य की जरूरत के लिए इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
आईबीपीएस आरआरबी की प्रारंभिक परीक्षा नवंबर 2025 में होने वाली है। वैकेंसी से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
इन पदों पर होगी भर्ती
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2025 के तहत बड़ी संख्या में पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें 8,022 पद कार्यालय सहायक (क्लर्क) के लिए हैं, जबकि अधिकारी स्केल-I (पीओ) के 3,928 पद निकले हैं। इसके अलावा अधिकारी स्केल-II (जनरल बैंकिंग ऑफिसर) के 1,142 और अधिकारी स्केल-II (स्पेशलिस्ट) के 220 पद शामिल हैं। स्पेशलिस्ट पदों में 87 आईटी ऑफिसर, 69 चार्टर्ड अकाउंटेंट, 48 लॉ ऑफिसर और 16 ट्रेजरी मैनेजर की भर्ती की जाएगी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।