Get App

IBPS क्लर्क, पीओ के पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका, 13000 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी

IBPS RRB Vacancy: इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो को आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन करना होगा। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 21, 2025 पर 5:47 PM
IBPS क्लर्क, पीओ के पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका, 13000 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी
IBPS में आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है

अगर आप बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने ऑफिसर, पीओ और क्लर्क समेत कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार देशभर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में क्लर्क और प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के कुल 13,294 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आपने अब तक इसमें आवेदन नहीं किया है तो आज ही इसमें आवेदन करें। इसके बाद इसमें आवदेन नहीं कर पाएंगे। IBPS में आवेदन करने की आज आखिरी तारिख है। आईबीपीएस 21 सितंबर, 2025 को इसमें ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को बंद कर देगा।

इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो को आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन करना होगा। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी आज ही है।

क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

एकेडमिक क्वालिफिकेशन: ज्यादातर पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है।

स्पेशलिस्ट फिल्ड (अधिकारी स्केल-II): इंजीनियरिंग, आईटी, चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA), एलएलबी या एमबीए जैसी विशेष डिग्रिया अनिवार्य हैं। साथ ही 1 से 2 साल का संबंधित कार्य एक्सपीरिएंस भी होना चाहिए।

अधिकारी स्केल-III: उम्मीदवार के पास स्नातक डिग्री के साथ कम से कम 5 साल का कार्य एक्सपीरिएंस होना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें