Get App

China Related Stocks: इन 10 भारतीय कंपनियों की चीन में है पार्टनरशिप, क्या बेहतर होते रिश्तों का मिलेगा फायदा?

China Related Stocks: साल 2025 में भारत और चीन आर्थिक रिश्तों को संभाल रहे हैं। इससे टाटा मोटर्स और Dixon समेत 10 कंपनियों को फायदा मिल सकता है, जिनकी चीन में पार्टनरशिप है। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 21, 2025 पर 6:27 PM
China Related Stocks: इन 10 भारतीय कंपनियों की चीन में है पार्टनरशिप, क्या बेहतर होते रिश्तों का मिलेगा फायदा?
Dixon Technologies ने Vivo, Longsher, HKC और Q Tech जैसी चीनी कंपनियों के साथ कई जॉइंट वेंचर्स किए हैं।

China Related Stocks: साल 2025 में भारत और चीन अपने आर्थिक रिश्तों को संभलकर फिर से बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं। इस वित्त वर्ष में दोनों देशों का व्यापार $127.7 बिलियन तक पहुंच गया है, जो पिछले दस सालों में चार गुना बढ़ा है। भू-राजनीतिक तनावों के बावजूद दोनों देश कई क्षेत्रों में सहयोग देख रहे हैं।

कई दिग्गज भारतीय कंपनियों की चीन में इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनरी और टेक्नोलॉजी में साझेदारी है। भारत कृषि और औद्योगिक सामान का निर्यात भी करता है, जिससे आर्थिक निर्भरता बढ़ रही है। आइए उन 10 भारतीय कंपनियों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने बिजनेस बढ़ाने के लिए चीनी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप कर रखी है।

Tata Motors

देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने चीनी पार्टनर्स के साथ लाइसेंसिंग सहयोग किए हैं, खासकर Jaguar Land Rover सेगमेंट में। इसका मकसद प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को मजबूत करना है। कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹2,60,437 करोड़ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें