UP Elections 2022: समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में लड़ेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर से चुनाव मैदान में उतरने के बाद अब समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो के भी विधानसभा चुनाव लड़ने की खबर है। बता दें कि पिछले साल नवंबर में यूपी के आजमगढ़ से सांसद अखिलेश यादव ने कहा था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।