Get App

UP Elections 2022: दबाव के चलते उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव, अभी आजमगढ़ से सांसद हैं सपा प्रमुख

पिछले साल नवंबर में आजमगढ़ से सांसद अखिलेश यादव ने कहा था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 04, 2022 पर 2:27 PM
UP Elections 2022: दबाव के चलते उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव, अभी आजमगढ़ से सांसद हैं सपा प्रमुख
योगी आदित्यनाथ के पहली बार चुनाव लड़ाने के ऐलान के बाद सपा प्रमुख पर दबाव बढ़ गया है

UP Elections 2022: समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में लड़ेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर से चुनाव मैदान में उतरने के बाद अब समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो के भी विधानसभा चुनाव लड़ने की खबर है। बता दें कि पिछले साल नवंबर में यूपी के आजमगढ़ से सांसद अखिलेश यादव ने कहा था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।

अखिलेश यादव पूर्वी यूपी के आजमगढ़ (Azamgarh MP) सीट से सांसद हैं और उन्होंने राज्य विधानसभा का चुनाव इससे पहले कभी नहीं लड़ा है। कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया था कि उन्हें दो सीटों से मैदान में उतारा जा सकता है और उनमें से एक आजमगढ़ का गोपालपुर हो सकता है।

UP Election 2022: मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने थामा BJP का दामन, बोलीं- PM मोदी से हमेशा रही प्रभावित

अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, अखिलेश पर बीजेपी द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा है, क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे। इस बीच मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav joining BJP) का बीजेपी में शामिल होना समाजवादी पार्टी पर एक और दबाव बिंदु है, जिसने जाहिर तौर पर अखिलेश को अपना मन बदल लिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें