TVS RTX 300: TVS Motor Company ने 15 अक्टूबर को भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित एडवेंचर मोटरसाइकिल, RTX 300 के लॉन्च की ऑफिशियल पुष्टि कर दी है। 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में प्रोटोटाइप रूप में पहली बार दिखाया गया यह मॉडल, बढ़ते 300cc ADV सेगमेंट में TVS के प्रवेश का प्रतीक है। इसके शुरुआती प्रदर्शन और महीनों की चुप्पी के बाद, कंपनी अब प्रोडक्शन के लिए रेडी वेरिएंट को बाजार में पेश करने के लिए तैयार है।