Get App

Bihar Elections 2025: NDA में सीट शेयरिंग पर सस्पेंस बरकरार, चिराग पासवान की LJP(R) ने की 4 बड़ी डिमांड, धर्मेंद्र प्रधान से हुई 40 मिनट तक चर्चा

Bihar Elections 2025: फिलहाल चिराग पासवान NDA के अंदर प्रमुख तौर पर अपनी पार्टी की हिस्सेदारी को लेकर चुनौती बने हुए है। LJP(R) लगभग 40 विधानसभा सीटों की मांग कर रही है, जबकि BJP इसे 22 से 27 सीटों तक सीमित रखना चाहती है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 10:31 AM
Bihar Elections 2025: NDA में सीट शेयरिंग पर सस्पेंस बरकरार, चिराग पासवान की LJP(R) ने की 4 बड़ी डिमांड, धर्मेंद्र प्रधान से हुई 40 मिनट तक चर्चा
चिराग की पार्टी ने ने 2024 के लोकसभा चुनावों में अपने प्रदर्शन के आधार पर विधानसभा की 'सम्मानजनक' सीटों की मांग की है

NDA Seat Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। NDA और महागठबंधन दोनों में सीटों के बंटवारें को लेकर अभी जद्दोजहत जारी है। NDA गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे की तस्वीर अभी भी धुंधली है। JDU और BJP के बीच सीटों का फॉर्मूला कथित तौर पर लगभग तय है, लेकिन चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के साथ समझौता होना बाकी है, जिससे गठबंधन में अभी भी तनाव बना हुआ है।

चिराग पासवान ने की 40 सीटों की डिमांड, BJP 27 पर अड़ी

चिराग पासवान फिलहाल NDA के अंदर प्रमुख तौर पर चुनौती गतिरोध की पार्टी की हिस्सेदारी को लेकर है। LJP(R) लगभग 40 विधानसभा सीटों की मांग कर रही है, जबकि BJP इसे 22 से 27 सीटों तक सीमित रखना चाहती है। सीटों को लेकर यही विवाद गठबंधन में खींचतान का मुख्य वजह बन गया है।

धर्मेंद्र प्रधान और चिराग पासवान के बीच लंबी बातचीत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें