देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने यह कहा है कि साल 2024 के आम लोकसभा चुनावों में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में देश की सत्ता पर काबिज होंगे। उन्होंने 2024 के चुनावों में बीजेपी के 300 से भी ज्यादा सीटें जीतने का दावा भी किया।
पटना में चल रही है विपक्षी नेताओं की बैठक
बता दें कि 17 विपक्षी दलों ने बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को एक बैठक की थी। इसी दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह जो कि इस वक्त जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद प्रधानमंत्री के तौर पर दोबारा से वापसी करेंगे। साथ ही हम 300 से भी ज्यादा सीटें भी जीतेंगे। संयुक्त विपक्ष की बैठक पर सीधे तौर पर कटाक्ष किया।
अमित शाह ने विपक्ष की बैठक को बताया फोटो सेशन
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने विपक्ष की बैठक को महज एक फोटो सेशन कह कर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष भाजपा, पीएम मोदी और एनडीए को चुनौती देना चाहता है। लेकिन वे कितनी भी कोशिश कर लें पर विपक्ष एकजुट नहीं हो सकता है। अगर वे एकजुट हो भी जाते हैं तो देश की जनता यह तय करेगी कि वे नरेंद्र मेदी की नेतृत्व में भाजपा को 300 सीटें जिताए।
इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर भी चौतरफा हमला बोलते हुए यह कहा कि पिछली कांग्रेस की सरकार 12 लाख करोड़ रुपयों के घोटालों में शामिल थी। केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने यह भी कहा कि 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के बाद एक नया जम्मू-कश्मीर बन रहा है, जिसमें आतंकवादी कृत्यों और पथराव में 70 प्रतिशत की गिरावट लगभग समाप्त हो गई है। शाह ने कहा कि तीन परिवारों ने दशकों तक जम्मू-कश्मीर पर एक साथ शासन किया और अनुच्छेद 370 के कारण कोई विकास नहीं हुआ। आतंकवाद के कारण 42,000 से अधिक लोग मारे गए और वे कह रहे हैं कि हमें अनुच्छेद 370 को सुरक्षित रखना चाहिए था। उन्होंने कहा, ''मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद पर शिकंजा कस दिया गया है।'' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर ने प्रगति के पथ पर अपनी यात्रा शुरू कर दी है। शाह ने नवनिर्मित तिरूपति बालाजी मंदिर में भी पूजा-अर्चना की।