Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दिल्ली हाई कोर्ट ने फिलहाल केजरीवाल को निचली अदालत से मिली जमानत पर रोक लगा दी है। दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल को दी गई जमानत के खिलाफ ED की याचिका पर तत्काल सुनवाई की अनुमति दे दी है। हाई कोर्ट ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री केजरीवाल को दी गई जमानत को चुनौती देने वाली प्रवर्तन निदेशालय (ED) की याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो जाती तब तक निचली अदालत का आदेश प्रभावी नहीं होगा।