Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में नियमित जमानत के लिए गुरुवार (30 मई) को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट का रुख किया। विशेष जज कावेरी बावेजा ने गुरुवार दोपहर 2 बजे मामले की सुनवाई की। कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कोर्ट ने एक हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत की मांग करने वाली केजरीवाल की याचिका पर ईडी से भी जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई शनिवार 1 जून को दोपहर दो बजे होगी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत प्रदान की है।