Delhi Liquor Policy Case: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज यानी गुरुवार (4 जनवरी) को दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को गिरफ्तार कर सकती है। अज्ञात इनपुट का हवाला देते हुए AAP नेताओं और दिल्ली के कई मंत्रियों ने कहा कि छापेमारी के बाद दिल्ली के सीएम को गिरफ्तार किया जा सकता है। AAP का बड़ा दावा तब आया जब केजरीवाल बुधवार को दिल्ली शराब घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी के समन में शामिल नहीं हुए।
इस बीच, ED के सूत्रों ने दावा किया है कि केजरीवाल को फिलहाल गिरफ्तार करने की योजना नहीं है। एजेंसी उनके द्वारा भेजे गए पत्रों की समीक्षा कर रही है, जिसके बाद अरविंद केजरीवाल को चौथा समन जारी किया जा सकता है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ED दिल्ली आबकारी नीति मामले में पेश होने से इनकार करने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के जवाब की फिलहाल जांच कर रही है। उन्हें इस मामले में पूछताछ के लिए एजेंसी की तरफ से चौथा समन जारी हो सकता है।
AAP के दावों पर BJP का पलटवार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ED के समक्ष पेश न होने पर DDCD के उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह ने गुरुवार सुबह कहा, "पुख्ता सूत्रों के हवाले से हमें पता चला था कि ED की रेड होने वाली है और अरविंद केजरीवाल अरेस्ट होने वाले हैं... समन जारी होने से पहले भाजपा को पता चल जाता है कि समन जारी होने वाला है। 24 घंटों से हर एक भाजपा का नेता कह रहा है कि अरविंद केजरीवाल अरेस्ट होने वाले हैं। इसका मतलब साफ है कि अरेस्ट वारंट निकलेगा तो भाजपा के दफ्तर से निकलेगा। ED बाद में कार्रवाई करेगी।"
केजरीवाल द्वारा ED के समक्ष पेश न होने पर दिल्ली बीजेपी की सचिव बांसुरी स्वराज ने कहा, "आतिशी जो भविष्यवाणी कर रही हैं कि ED की रेड होगी और अरविंद केजरीवाल अरेस्ट होंगे। मैं पूछना चाहती हूं कि वे किस आधार पर ये भविष्यवाणी कर रही हैं? ED की रेड गोपनीय होती है ... अरविंद केजरीवाल एक स्वांग रचना चाहते हैं जहां पर वे माहौल बनाना चाहते हैं कि वे अरेस्ट होंगे... वो चाहते हैं कि ED उनके घर पर आए... "
वहीं, बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "...अगर किसी को ड्रामा करने और विक्टम कार्ड खेलने के लिए ऑस्कर मिलना चाहिए तो अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को मिलना चाहिए... AAP उस बच्चे की तरह है जो बार-बार कहती है भेड़िया आया और लोग उसका विश्वास करना छोड़ देते हैं... जैसे हेमंत सोरेन 7 समन टाल चुके हैं, वैसे अरविंद केजरीवाल 3 समन टाल चुके हैं।"
तीसरे समन पर भी नहीं हुए पेश
AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा जारी तीसरे समन पर भी बुधवार को पेश नहीं हुए। उन्होंने एक लिखित जवाब भेजकर नोटिस को अवैध बताया। आम आदमी पार्टी (AAP) ने आरोप लगाया कि केजरीवाल को बार बार नोटिस भेजना लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रचार से रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश का हिस्सा है। आप ने कहा कि केजरीवाल जांच एजेंसी के साथ सहयोग के लिए तैयार हैं, लेकिन दावा किया कि समन उन्हें गिरफ्तार करने के इरादे से भेजा गया है।
AAP ने आरोप लगाते हुए कहा, "चुनाव से ठीक पहले नोटिस क्यों भेजा गया है? नोटिस केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने से रोकने का एक प्रयास है।" AAP नेता और दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी ने समन को बदले की राजनीतिक बताया और कहा कि ईडी ने केजरीवाल के बार-बार लिखित अनुरोधों का जवाब नहीं दिया है, जिसमें यह स्पष्ट करने की मांग की गई है कि उन्हें पूछताछ के लिए क्यों बुलाया जा रहा है।