'कट्टर अपराधी जैसा सलूक...' केजरीवाल से मुलाकात के बाद भावुक हए भगवंत मान, यूजर्स पूछे- कहां गायब हैं राघव चड्ढा?

Delhi Liquor Policy Case: ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली आबकारी नीति घोटाले की पूरी साजिश में शामिल होने, नीति का मसौदा तैयार करने और लागू करने, दलालों को लाभ पहुंचाने और अंततः अनुसूचित अपराध से उत्पन्न आय के कुछ हिस्से का उपयोग करने का आरोप लगाया है

अपडेटेड Apr 15, 2024 पर 3:40 PM
Story continues below Advertisement
भगवंत मान ने आरोप लगाया कि AAP प्रमुख को आम सुविधाएं भी नहीं दी जा रही हैं

Arvind Kejriwal News Update: पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने सोमवार (15 अप्रैल) को तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात की। तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात 'मुलाकात जंगले' में हुई, जो कांच की दीवार से विभाजित एक कमरा है। उन्होंने कहा कि मान और केजरीवाल ने इंटरकॉम के जरिए एक-दूसरे से बातचीत की। AAP प्रमुख दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामले में तिहाड़ की जेल नंबर दो में बंद हैं। हालांकि, इस नीति को वापस ले लिया गया है।

भगवंत मान ने आरोप लगाया कि AAP प्रमुख को वह सुविधाएं भी नहीं दी जा रही हैं जो कट्टर अपराधियों को उपलब्ध होती हैं। मान ने कहा कि वह केजरीवाल से आधे घंटे के लिए मिले लेकिन उनके बीच एक कांच की दीवार थी। सीएम ने कह कि दोनों नेताओं के बीच फोन कॉल के जरिए बातचीत हुई। भगवंत मान ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल के साथ कट्टर अपराधी जैसा सलूक किया जा रहा है।

तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद भगवंत मान ने कहा, "...आमने-सामने बात नहीं हुई। शीशा लगा हुआ था और हम एक-दूसरे से फोन पर बात कर रहे थे... अरविंद केजरीवाल जो एक कट्ट्रर ईमानदार है, जिसने पारदर्शिता की राजनीति शुरू की और भाजपा की राजनीति खत्म की उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है...अरविंद केजरीवाल एक सोच का नाम है। व्यक्ति को तो गिरफ्तार किया जा सकता है लेकिन सोच को आप कैसे गिरफ्तार करेंगे?"


भावुक हुए मान

भगवंत मान ने कहा, "मैं उन्हें (केजरीवाल को) देखकर भावुक हो गया। उनके साथ एक कट्टर अपराधी की तरह व्यवहार किया जा रहा है। उनकी गलती क्या है? क्या यह उनकी गलती है कि उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक बनाए?" पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल ने उन्हें विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए कहा है। उन्होंने दावा किया कि 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने पर आम आदमी पार्टी एक मजबूत राजनीतिक ताकत बनकर उभरेगी।

केजरीवाल ने सब्सिडी के बारे में ली जानकारी

भगवंत मान के साथ मुलाकात के दौरान मौजूद AAP सांसद संदीप पाठक ने कहा कि केजरीवाल को दिल्ली के लोगों की चिंता है और वह लगातार पूछ रहे हैं कि उन्हें सब्सिडी मिल रही है या नहीं। पाठक ने कहा, "जेल के अंदर रहते हुए भी उन्हें दिल्ली के लोगों की चिंता है। उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते से वह मुद्दों पर चर्चा के लिए दो मंत्रियों को बुलाएंगे। उन्होंने पार्टी विधायकों से भी लोगों के बीच जाने को कहा है।" यह देखते हुए कि मान को जेड प्लस सुरक्षा मिली है, तिहाड़ जेल के बाहर स्थानीय पुलिस तैनात करके सुरक्षा पहले से ही बढ़ा दी गई थी।

कहां गायब हैं राघव चड्ढा?

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली और पंजाब में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) के तमाम नेता सड़कों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और ED के खिलाफ लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच, AAP के कई नेता इस संकट के बीच गायब हो गए हैं, जो सोशल मीडिया पर पार्टी कार्यकर्ताओं के निशाने पर आ गए हैं। सबसे ज्यादा चर्चा AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (raghav chadha) को लेकर हो रही है।

लोगों का कहना है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही है। ऐसे में बड़ा सवाल जो लोग पूछ रहे हैं और आम आदमी पार्टी नेताओं से मीडिया भी जानना चाहती है कि आखिर राघव चड्डा कहां हैं?

जमानत पर रिहा होने के बाद संजय सिंह AAP का चेहनरा बनते जा रहे हैं। इसके अलावा संदीप पाठक और एनडी गुप्ता भी विरोध-प्रदर्शन के दौरान सक्रिय रूप से दिख रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, राघव चड्ढा इस वक्त विदेश में हैं। बताया जा रहा है कि उनकी वापसी में इसलिए देरी हो रही है, क्योंकि सर्जरी के होने बाद उन्हें धूप से परहेज के लिए कहा गया है। AAP के एक नेता ने कहा कि जैसे ही उन्हें मंजूरी मिल जाएगी, वो देश वापस आकर पार्टी की गतिविधियों में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- Liquor Policy Case: अरविंद केजरीवाल को डबल झटका, कोर्ट ने दिल्ली CM की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था। ED ने केजरीवाल पर दिल्ली आबकारी नीति घोटाले की पूरी साजिश में शामिल होने, नीति का मसौदा तैयार करने और लागू करने, दलालों को लाभ पहुंचाने और अंततः अनुसूचित अपराध से उत्पन्न आय के कुछ हिस्से का उपयोग करने का आरोप लगाया है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Apr 15, 2024 3:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।