अरविंद केजरीवाल की अगले दो दिनों में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा के तुरंत बाद, BJP ने रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख के इस कदम को "पीआर स्टंट" बताया। सुप्रीम कोर्ट से शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में जमानत दिए जाने के बाद शुक्रवार को केजरीवाल को तिहाड़ से रिहा कर दिया गया। जेल से रिहा होने के बाद आप कार्यकर्ताओं को अपने पहले संबोधन में केजरीवाल ने कहा कि जब तक वह एक्साइज पॉलिसी मामले में बरी नहीं हो जाते, तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।