
Banke Bihari Mandir : धनतेरस का दिन मथुरा-वृंदावन के लिए बेहद खास रहा है। बांके बिहारी मंदिर का 160 साल पुराना खजाना खोला गया है। इस खजाने से जुड़े कई अहम राज आज खुलेंगे। शनिवार को 54 साल बाद कपाट खोले गए हैं। वहीं, इस खजाने को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्सुकता देखने को मिल रही है क्योंकि यह तहखाना 1971 के बाद कभी नहीं खोला गया था। बता जें कि ये खजाना सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित हाई पावर कमेटी की निगरानी में यह प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
54 साल बाद खुला खजाना
धनतेरस पर 54 साल बाद खुला बांके बिहारी का खजाने पर ज्यादा जानकारी देते हुए एडीएम मथुरा पंकज कुमार वर्मा ने कहा, "मंदिर के खजाने के द्वार आज खोले जाएंगे, सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं, केवल अधिकृत लोग ही परिसर के अंदर मौजूद रहेंगे
बता दें कि दोपहर 2 बजे के बाद बांके बिहारी मंदिर में खजाने के खुलने का काम डेढ़ बजे दीप प्रज्ज्वलित और मंत्रोचारण के बीच शुरू हुआ। जिसके बाद शाम 4 बजे तक आज की कार्रवाई पूरी हो गई है. मंदिर खुलने के कारण खजाने के काम को विराम दिया गया। पहले गेट का ताला काटा गया, लेकिन दूसरे गेट को काटने में टीम असफल रही और तमाम कोशिशों के बावजूद काम आगे नहीं बढ़ सका।
बता दें कि खजाने खोलने की इस प्रक्रिया में अभी तक सिर्फ एक खाली बॉक्स मिला, जिसमें ज्वेलरी के खाली डिब्बे रखे थे और एक चंडिका छत्र भी मिला, जिसका वजन 2 से 20 ग्राम के बीच है। जानकारी के मुताबिक, खजाने वाला यह कमरा मंदिर के गर्भ गृह के बगल में है। मंदिर से जुड़े लोगों का कहना है कि कमरे को खोलने के लिए आदेश जारी हो चुके हैं ओर पोस्टर लगा दिए गए हैं। हर किसी को उस घड़ी का इंतजार है जब खजाना खोला जाएगा और इसके रहस्य सामने आएंगे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।