Get App

'मैं भी जनता की अदालत में जाऊंगा' केजरीवाल के बाद मनीष सिसोदिया ने भी कर दिया ये बड़ा ऐलान

कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले में 17 महीने की कैद के बाद 9 अगस्त को सिसोदिया तिहाड़ जेल से बाहर आए। फरवरी 2023 में जांच एजेंसी की ओर से गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद उन्होंने डिप्टी सीएम पद और कैबिनेट मंत्रालय (शिक्षा) से इस्तीफा दे दिया। वर्तमान में, वह केवल सक्रिय राजनीति में विधायक के रूप में काम कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2024 पर 2:41 PM
'मैं भी जनता की अदालत में जाऊंगा' केजरीवाल के बाद मनीष सिसोदिया ने भी कर दिया ये बड़ा ऐलान
अरविंद केजरीवाल के बाद मनीष सिसोदिया ने भी कर दिया ये बड़ा ऐलान

अरविंद केजरीवाल की तरफ से अगले दो दिनों के भीतर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा के बाद, उनके सबसे करीबी सहयोगी और AAP नेता मनीष सिसोदिया ने भी साफ कर दिया कि जब तक जनता उनकी ईमानदारी पर मुहर नहीं लगाती, तब तक वह डिप्टी सीएम पद पर दोबारा शामिल नहीं होंगे। कथित शराब नीति घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने अपने पहले भाषण में कहा था कि जब तक वह अदालत से बरी नहीं हो जाते, तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।

कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले में 17 महीने की कैद के बाद 9 अगस्त को सिसोदिया तिहाड़ जेल से बाहर आए। फरवरी 2023 में जांच एजेंसी की ओर से गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद उन्होंने डिप्टी सीएम पद और कैबिनेट मंत्रालय (शिक्षा) से इस्तीफा दे दिया। वर्तमान में, वह केवल सक्रिय राजनीति में विधायक के रूप में काम कर रहे हैं।

'मैंने ईमानदारी से काम किया, लेकिन...'

केजरीवाल के पद छोड़ने की घोषणा के बाद, सिसोदिया ने एक्स को लिखा, "ईमानदारी से शिक्षा का काम करने के लिए राजनीति में आया था। 10 साल से दिल लगाकर दिल्ली के शिक्षामंत्री के रूप में ईमानदारी से काम किया। स्कूल बनवाए, नई नई यूनिवर्सिटीज बनवाईं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें