दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने ट्रायल कोर्ट की तरफ से दिए गए अपनी जमानत के आदेश पर दिल्ली हाई कोर्ट की रोक को शीर्ष अदालत में चुनौती दी। इस मामले की सुनवाई सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की वेकेशन बेंच के सामने किए जाने की संभावना है। दिल्ली हाई कोर्ट ने कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट के जमानत आदेश पर शुक्रवार को अंतरिम रोक लगा दी थी।