Punjab Elections 2022: पंजाब चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने पार्टी से दिया इस्तीफा

अश्विनी कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को मंगलवार सुबह इस्तीफा भेजा और कहा कि वह पार्टी से बाहर रहकर देश के लिए बेहतर तरीके से कार्य कर सकते हैं

अपडेटेड Feb 15, 2022 पर 1:45 PM
Story continues below Advertisement
अश्विनी कुमार मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में कानून मंत्री थे, वह 46 सालों से कांग्रेस के साथ जुड़े हुए थे

पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) पार्टी को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को मंगलवार सुबह इस्तीफा भेजा और कहा कि वह पार्टी से बाहर रहकर देश के लिए बेहतर तरीके से कार्य कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने पार्टी को धन्यवाद भी कहा है।

अश्विनी कुमार मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में कानून मंत्री थे। वह 46 सालों से कांग्रेस के साथ जुड़े हुए थे। कांग्रेस में 23 वरिष्ठ नेताओं ने जब सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर तमाम सवाल उठाए थे तो उस वक्त वह सोनिया गांधी के समर्थन में मजबूती के साथ खड़े रहे थे।

Fodder Scam: चारा घोटाला के पांचवें मामले में भी RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव को दोषी करार, 21 फरवरी को होगा सजा ऐलान


बता दें कि हाल के दिनों में कांग्रेस पार्टी से कई युवा नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। कुछ समय पहले एक और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने कांग्रेस छोड़ दी थी। इसके अलावा बीते एक साल में ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, सुष्मिता देव, कैप्टन अमरिंदर सिंह, लुइजिन्हो फलेरो सहित कई बड़े नेता कांग्रेस का साथ छोड़ चुके हैं।

कुमार ने अतीत में सोनिया गांधी को उनके विचारों के लिए धन्यवाद दिया और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा है कि इस मामले पर विचार करने के बाद मैंने यह निष्कर्ष निकाला है कि वर्तमान परिस्थितियों और अपनी गरिमा के अनुरूप मैं पार्टी के दायरे से बाहर रहकर राष्ट्रीय मुद्दों को बेहतर ढंग से पूरा कर सकता हूं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि 46 साल कांग्रेस से जुड़े रहने के बाद वह इस उम्मीद से पार्टी छोड़ रहे हैं कि स्वतंत्रता संग्राम द्वारा परिकल्पित लोकतंत्र के वादे को पूरा करने में वह सक्रिय रूप से आगे बढ़ते रहेंगे। बता दें कि पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है, जबकि चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।