Credit Cards

Himachal Pradesh Elections 2022: हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होगी वोटिंग, 8 दिसंबर को मतगणना

हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होगा और 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। हालांकि, इस दौरान गुजरात के चुनावों की तारीख का ऐलान नहीं हुआ

अपडेटेड Oct 14, 2022 पर 3:50 PM
Story continues below Advertisement
हिमाचल में बीजेपी ने 68 में से 45 सीटों पर बंपर जीत हासिल की थी। कांग्रेस को चुनाव में सिर्फ 20 सीटों पर ही जीत मिली थी

चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होगा और 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। हालांकि, इस दौरान गुजरात के चुनावों की तारीख का ऐलान नहीं हुआ।

गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी और हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 8 जनवरी को समाप्त होगा। चुनाव आयोग ने चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हाल ही में दोनों राज्यों का दौरा किया था। 182 सीटों के लिए गुजरात विधानसभा चुनाव दिसंबर 2022 में होने का अनुमान है।

दोनों ही राज्यों में इस समय भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार है। गुजरात विधानसभा के चुनाव (Gujarat Assembly Election) 2017 की तरह दो चरणों में हो सकते हैं। चुनावों के ऐलान के लिए दो तारीखों की चर्चा है।


ये भी पढ़ें- '...तो मैं अधिकारियों को अपने कंधे पर बिठाकर नाचूंगा', जानें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्यों दिया ये बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में बीजेपी करीब 27 साल से राज कर रही है। भूपेंद्र पटेल राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री हैं जहां अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी अब एक मजबूत चुनौती के रूप में उभरने की कोशिश कर रही है।

2017 के चुनाव में बीजेपी ने गुजरात विधानसभा की 182 में से 99 सीटों पर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस ने 77 सीटें हासिल की थीं। चुनाव के बाद बीजेपी ने विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री बनाया गया था। हालांकि, सितंबर 2021 में रूपाणी की जगह पटेल को सीएम बना दिया गया था।

दूसरी तरफ हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 2017 में 9 नवंबर को वोटिंग हुई थी। हिमाचल में बीजेपी ने 68 में से 45 सीटों पर बंपर जीत हासिल की थी। कांग्रेस को चुनाव में सिर्फ 20 सीटों पर ही जीत मिली थी। फिलहाल, जयराम ठाकुर राज्य के मुख्यमंत्री हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।