मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार को जल जीवन मिशन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन और राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ किया।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार को जल जीवन मिशन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन और राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ किया।
इस दौरान सीएम शिवराज ने कर्मचारियों और अधिकारियों को लेकर एक ऐसी बात कही जो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी या अधिकारी अच्छा काम करेंगे उन्हें हम अपने कंधे पर बिठाकर नाचेंगे।
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, नल जल योजना के तहत हुए एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन का काम सिर्फ कर्मकांड नहीं है। ये एक यह पुण्य काम है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में जो भी अच्छा काम करेगा उसे कंधे पर रखकर नाचूंगा।
सीएम ने कार्यक्रम के दौरान नल जल योजना में बेहतर काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि अच्छा काम करते हुए कोई दिक्कत भी हो जाए तो चिंता मत करना आपके पीछे मैं खड़ा हूं। रो-रो कर काम करने वाला ठीक नहीं है।
ये भी पढ़ें- केंद्र ने हिमंत विश्व शर्मा की सुरक्षा बढ़ाकर 'Z+ कैटेगरी' की, जानें अब कितने कमांडो के घेरे में रहेंगे असम के सीएम
उन्होंने कहा कि बल्लभ भवन वाले भी मैदानी क्षेत्र में आ जाएं। बातचीत में मिठास रखें और काम करने की ललक पैदा करो। सीएम ने कहा कि जितनी भी सभ्यताएं हैं वह नदियों के किनारे पानी के कारण ही बसी। पानी रहेगा तो हम रहेंगे। पानी के बारे में कई तरह की व्याख्याऐं भी होती है।
शिवराज ने कहा कि जब मैं 2005 में पहली बार मुख्यमंत्री बना तो बिजली, पानी और सड़क 3 भयानक समस्याएं थी। जब हमने बांध बनाए तो पीने का पानी भी सुनिश्चित कर दिया। इस क्षेत्र में क्रांति तब आई जब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन की घोषणा की।
एक अन्य कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) वर्ग के उद्यमियों को सुविधाएं दिलाने के लिए प्रदेश स्तरीय समिति बनाई जाएगी। चौहान ने दलित इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (डिक्की) के एकदिवसीय ‘एससी-एसटी मेगा बिजनेस कॉन्क्लेव एवं एक्सपो’ को बुधवार को यहां संबोधित करते हुए यह बात कही।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।