Credit Cards

केंद्र ने हिमंत विश्व शर्मा की सुरक्षा बढ़ाकर 'Z+ कैटेगरी' की, जानें अब कितने कमांडो के घेरे में रहेंगे असम के सीएम

एक अधिकारी ने बताया कि हाल ही में सुरक्षा संबंधी समीक्षा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ को भारत में यात्रा के दौरान सीएम की सुरक्षा बढ़ाकर जेड-प्लस कैटेगरी की करने का निर्देश दिया है

अपडेटेड Oct 14, 2022 पर 2:39 PM
Story continues below Advertisement
जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा में 58 कमांडो तैनात होते हैं

केंद्र सरकार ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा (Himanta Biswa Sarma) की सुरक्षा बढ़ाकर जेड-प्लस कैटेगरी में कर दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्र ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा को उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में Z कैटेगरी के CRPF सुरक्षा कवर से अखिल भारतीय आधार पर Z+ कैटेगरी के CRPF सुरक्षा कवर में अपग्रेड किया है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि 53 वर्षीय हिमंत शर्मा को अभी तक पूर्वोत्तर राज्यों में यात्रा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की वीआईपी सुरक्षा इकाई द्वारा जेड कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई थी।

एक अधिकारी ने बताया कि हाल ही में सुरक्षा संबंधी समीक्षा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ को भारत में यात्रा के दौरान सीएम शर्मा की सुरक्षा बढ़ाकर जेड-प्लस कैटेगरी की करने का निर्देश दिया है।


ये भी पढ़ें- दिल्ली में इस बार 1100 जगहों पर मनाई जाएगी छठ पूजा, 25 करोड़ रुपये खर्च करेगी केजरीवाल सरकार

'जेड' कैटेगरी के सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार, जब भी वह देश के भीतर कहीं भी यात्रा करेंगे, तो 50 से अधिक कमांडो असम के मुख्यमंत्री के साथ होंगे। सरमा को 2017 में सीआरपीएफ की 'जेड' कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई थी।

जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा में 58 कमांडो तैनात होते हैं। सुरक्षा मामलों की ब्लू बुक की मानें तो Z प्लस कैटेगरी की सुरक्षा में 10 आर्म्ड स्टैटिक गॉर्ड, 6 PSO एक समय मे राउंड द क्लॉक, 24 जवान 2 एस्कॉर्ट में राउंड द क्लॉक, 5 वॉचर्स दो शिफ्ट में रहते हैं।

साथ ही एक इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर इंचार्ज के तौर पर तैनात रहता है। बता दें कि हेमंत विस्वा शर्मा को पूर्वोत्तर का बड़ा नेता माना जाता है। वह असम के शिक्षामंत्री भी रह चुके हैं। वह अपने बयानों को लेकर भी लगातार चर्चा में रहते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।