Get App

आतिशी और सौरभ भारद्वाज बनेंगे मंत्री, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद केजरीवाल सरकार में शामिल होंगे नए चेहरे

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दोनों विधायकों को मंत्री नियुक्त करने की फाइल LG को भेजी है। इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जेल में बंद AAP के मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे प्राप्त किए। उन्होंने इसे राष्ट्रपति कार्यालय को भेज दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 01, 2023 पर 1:06 PM
आतिशी और सौरभ भारद्वाज बनेंगे मंत्री, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद केजरीवाल सरकार में शामिल होंगे नए चेहरे
AAP MLA आतिशी और सौरभ भारद्वाज बनेंगे दिल्ली सरकार में मंत्री

जेल में बंद दो मंत्रियों मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करने के बाद मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए दोहरी मुसीबत खड़ी हो गई। हालांकि, पार्टी ने देनों नेताओं का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया। इसके एक दिन बाद बुधवार को, AAP ने घोषणा की कि पार्टी के विधायक आतिशी (Atishi) और सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) राज्य मंत्रिमंडल में मंत्री पद संभालेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दोनों विधायकों को मंत्री नियुक्त करने की फाइल LG को भेजी है। इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जेल में बंद AAP के मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे प्राप्त किए। उन्होंने इसे राष्ट्रपति कार्यालय को भेज दिया है।

राज निवास के एक अधिकारी ने कहा, “उपराज्यपाल ने मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे स्वीकार करने के मुख्यमंत्री के अनुरोध पर 28 फरवरी को राष्ट्रपति से सिफारिश की है कि इस्तीफे स्वीकार किए जा सकते हैं।”

केजरीवाल के राजनीतिक जीवन की सबसे बड़ी चुनौती है सिसोदिया की गिरफ्तारी, क्या इससे निपटने में सफल होंगे मुख्यमंत्री?

धनशोधन (Money Laundering) के एक मामले में पिछले साल मई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से जैन की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) उनके इस्तीफे की मांग कर रही थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें