बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने बुधवार को कर्नाटक (Karnataka) की 23वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने राजभवन में उन्हें शपथ दलाई। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) और दिल्ली से आए पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जी किशन रेड्डी सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे। बोम्मई येदियुरप्पा सरकार में गृह मंत्री थे और उनके काफी करीबी माने जाते हैं।
शपथ लेने से पहले बोम्मई ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि आज हम एक कैबिनेट बैठक करेंगे, इसके बाद एक वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की जाएगी जिसमें राज्य में कोविड और बाढ़ की स्थिति की समीक्षा होगी। इससे पहले उन्होंने बेंगलुरु में भगवान श्री मारुति मंदिर में पूजा अर्चना भी की।
बता दें कि सोमवार को बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। राज्यपाल ने उनका इस्तीफा मंजूर करते हुए, नया मुख्यमंत्री चुने जाने तक उन्हें कार्यवाहक सीएम बनाया था। सबसे जरूर बात ये कि उसी दिन कर्नाटक में बीजेपी की सरकार को दो साल पूरे हुए थे और येदियुरप्पा ने इसी से जुड़े पार्टी के एक कार्यक्रम में अपने इस्तीफे की घोषणा की थी।
बसवराज बोम्मई ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत जनता दल से की, जो बाद में पार्टी छोड़कर फरवरी, 2008 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। 2008 के कर्नाटक राज्य चुनावों में, वह हावेरी जिले के शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र से कर्नाटक विधान सभा के लिए चुने गए थे।