Sansad News: बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर से संबंधित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एक टिप्पणी को लेकर संसद परिसर में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच हुई झड़प के बीच बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को सिर में मामूली चोट लगने की खबर है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जिससे वह उनके ऊपर गिर गए, जिससे उन्हें चोटें आईं। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, अर्जुन राम मेघवाल, पीयूष गोयल और अन्य BJP नेता पार्टी सांसद प्रताप सारंगी को देखने के लिए दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल जा रहे हैं।
बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए हैं। दोनों को ICU में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार दोपहर फोन कर दोनों घायल बीजेपी सांसदों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। धक्का-मुक्की में प्रताप सारंगी की आंख के पास चोट लगी है। जबकि मुकेश राजपूत की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को ICU में भर्ती कराया गया है।
बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने गुरुवार (19 दिसंबर) को पत्रकारों से कहा, "राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया।" बीजेपी पुलिस शिकायत पर विचार कर रही है।
वहीं, दूसरी तरफ लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मैं संसद के एंट्री गेट से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तो बीजेपी सासंद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे...मुझे धमका रहे थे, तो यह हुआ है...यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है...मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं।" राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ भी धक्का-मुक्की हुई।
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में INDIA गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा पर विरोध मार्च निकाला। वे राज्यसभा में बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग करते हुए मकर द्वार तक मार्च कर रहे हैं।
गृह मंत्री अमित शाह की एक टिप्पणी को लेकर गुरुवार को लोकसभा में हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने शाह की टिप्पणी से जुड़ा विषय सदन में उठाने का प्रयास करते हुए हंगामा किया तो सत्तापक्ष के सदस्यों ने भी मुख्य विपक्षी दल पर संविधान निर्माता के अपमान का आरोप लगाते हुए प्रतिवाद किया।
सदन की कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पूर्व सदस्य कांग्रेस के ईवीकेएस एलंगोवन के निधन के बारे में सदन को सूचित किया। उनके राजनीतिक जीवन का संक्षिप्त उल्लेख किया। इसके बाद सदन ने कुछ पल मौन रखकर दिवंगत पूर्व सदस्य को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। बिरला ने सुबह 11 बजकर 3 मिनट पर सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों का आरोप है कि शाह ने 'भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा' विषय पर राज्यसभा में दो दिन तक चली चर्चा का जवाब देते हुए मंगलवार को अपने संबोधन के दौरान बाबासाहेब का अपमान किया।
मुख्य विपक्षी दल ने शाह के संबोधन का एक वीडियो अंश भी जारी किया, जिसमें गृह मंत्री विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए यह कहते सुने जा सकते हैं, "अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर...। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।" दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा बाबासाहेब का अपमान किया और उन्हें चुनाव तक हरवाया।