Bihar Crisis: बिहार में RJD और JDU के बीच चल रही राजनीतिक लड़ाई अब खुल कर सामने आ गई है और गठबंधन अब टूटा ही समझिए। ऐसे इसलिए कहा जा रहा क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अब राष्ट्रीय जनता दल के मंत्रियों के कामकाज पर रोक लगा दी है। खबर ये भी है कि RJD के मंत्रियों ने इस फैसला के बाद अपनी सरकारी गाड़ियां लौटाना शुरू कर दी हैं। इसमें सबसे पहला नाम कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत का है।