Get App

Bihar Crisis: बिहार में टूटा गठबंधन! नीतीश कुमार ने RJD के मंत्रियों के कामकाज पर लगाई रोक, तो कृषि मंत्री ने लौटाई सरकारी गाड़ी

Bihar Crisis: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की तरफ से महागठबंधन तोड़ने और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ फिर से जुड़ने की अटकलों पर बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच, राज्य में सभी दल अपने विधायकों को बैठकों के लिए बुला रहे हैं। कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत अपनी निजी गाड़ी खुद चला कर पहुंचे। उन्होंने ये भी कहा कि RJD खुद नीतीश कुमार के पास नहीं गई थी

Shubham Sharmaअपडेटेड Jan 27, 2024 पर 3:12 PM
Bihar Crisis: बिहार में टूटा गठबंधन! नीतीश कुमार ने RJD के मंत्रियों के कामकाज पर लगाई रोक, तो कृषि मंत्री ने लौटाई सरकारी गाड़ी
Bihar Crisis: बिहार में टूटा गठबंधन! नीतीश कुमार ने RJD के मंत्रियों के कामकाज पर लगाई रोक, तो कृषि मंत्री ने लौटाई सरकारी गाड़ी

Bihar Crisis: बिहार में RJD और JDU के बीच चल रही राजनीतिक लड़ाई अब खुल कर सामने आ गई है और गठबंधन अब टूटा ही समझिए। ऐसे इसलिए कहा जा रहा क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अब राष्ट्रीय जनता दल के मंत्रियों के कामकाज पर रोक लगा दी है। खबर ये भी है कि RJD के मंत्रियों ने इस फैसला के बाद अपनी सरकारी गाड़ियां लौटाना शुरू कर दी हैं। इसमें सबसे पहला नाम कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत का है।

दरअसल पटना में RJD विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत अपनी निजी गाड़ी खुद चला कर पहुंचे। उन्होंने ये भी कहा कि RJD खुद नीतीश कुमार के पास नहीं गई थी।

कुमार सर्वजीत ने साफ तौर पर ये भी कहा है कि हम सरकार से समर्थन वापस लेने जा रहे हैं। इससे पहले कल देर शाम राजद कोटे के मंत्री राबड़ी आवास पहुंचे थे, तो मंत्री के नेम प्लेट को ढंक दिया था।

बैठकों का दौर जारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें