बिहार के गया में स्थित विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर (Vishnupad Temple) में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी (Israil Mansuri) के प्रवेश को लेकर विवाद हो गया है। सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को विष्णुपद मंदिर में पहुंच कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंत्री इसराइल मंसूरी भी उनके साथ मौजूद रहे। मुस्लिम मंत्री के मंदिर में प्रवेश पर कमेटी ने आपत्ति जताई है। मंदिर में गैर-हिंदुओं के प्रवेश की मनाही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार दोपहर में भगवान को भोग लगाने से पहले मंदिर को धुलवाया गया। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को गया में पितृपक्ष मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर जायजा लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सबसे पहले विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। इस दौरान उनके साथ बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी समेत अन्य नेता भी मौजूद थे।
मंदिर मैनेजमेंट ने जताई नाराजगी
मंत्री के एंट्री को लेकर अब मंदिर प्रबंधन ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि मंदिर के प्रवेश द्वार के दोनों किनारों पर शिलापट्ट लगा हुआ है, जिस पर साफ तौर पर लिखा है कि मंदिर में अहिंदू (गैर-हिंदू) श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक है। मुस्लिम मंत्री के गर्भगृह में जाने के बाद मंदिर समिती ने इस पर रोष व्यक्त किया है। वहीं, बीजेपी ने भी इसे लेकर सीएम पर निशाना साधा है।
इस मामले में विष्णुपद मंदिर के सचिव गजाधर लाल पाठक ने बताया कि आज तक ऐसा नहीं हुआ था। बहुत पहले से परंपरा चली आ रही है कि अहिंदू मंदिर में प्रवेश वर्जित है। मंदिर की स्थापना इंदौर की महारानी अहिल्याबाई होलकर कराई थी। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी बात है तो कमेटी बैठक करके निर्णय लेगी।
नीतीश कुमार पर बीजेपी का हमला
इसराइल मंसूरी के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में एंट्री करने पर बिहार में राजनीतिक बवाल मच गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीतीश सरकार पर हमलावर हो गई है। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने सीएम नीतीश कुमार से माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत की है।
बीजेपी नेता ने कहा कि मंदिर में स्पष्ट लिखा है कि दूसरे धर्म के लोग नहीं प्रवेश कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री इसराइल मंसूरी को बर्खास्त किया जाए। ठाकुर बचौल ने कहा कि विधर्मियों ने मंदिर को अपमानित किया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिंदूओं की भावना को आहत किया है।
वहीं, इस संबंध में मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे सौभाग्य प्राप्त है कि मुझे मुख्यमंत्री जी के साथ विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश करने का मौका मिला। फिलहाल, इस मामले में सीएम नीतीश कुमार की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।