Samvidhan Debate: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रमुख जेपी नड्डा ने मंगलवार (17 दिसंबर) को राज्यसभा में संविधान पर बहस में हिस्सा लेते हुए जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने एक राष्ट्र-दो संविधान की नीति को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज कल जब हम संस्कृति की बात करते हैं, तो कुछ लोगों को तकलीफ होती है। जब हम संस्कृति की बात करते हैं, तो उन्हें लगता है कि हम प्रोग्रेसिव नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान हमें कमल के जरिए प्रेरणा देता है कि तमाम मुसीबतों के बावजूद हम प्रजातंत्र को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
