भारतीय जनता पार्टी ने मंडी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत को उनके हालिया बयानों को लेकर समन भेजा। कंगना रनौत ने गुरुवार सुबह को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से उनके घर पर मुलाकात की। उन्हें ये बुलावा ऐसे समय आया है, जब हाल ही में पार्टी ने कंगना के किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान से खुद अलग कर लिया था और उन्हें पार्टी लाइन से हट कर नहीं बोलने की चेतावनी भी दी थी।
