कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) मंगलवार को मध्य प्रदेश (MP) के शाजापुर पहुंची। हालांकि, राहुल के लिए इस दौरान एक मौका ऐसा आया, जब स्थिति उनके लिए शायद थोड़ी असहज हो गई। राहुल हर बार की तरह ही यहां भी अपनी लाल जीप में सवार हो कर लोगों का अभिनंदन स्वीकार करते हुए, यात्रा को आगे बढ़ा रहे थे। अचानक एक इलाके में सड़क किनारे खड़े लोगों की भीड़ ने उन्हें देख कर 'मोदी-मोदी' और 'जय श्री राम' के नारे लगाने शुरू कर दिए।
ये कोई पहली बार नहीं है, जब राहुल को देख कर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस तरह से नारेबाजी की है। राहुल ने अपनी गाड़ी रुकवाई और उतर कर इन लोगों के बीच पहुंचे। कार्यकर्ता तब भी नारेबाजी कर करते रहे, जैसे ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उनसे हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया इन लोगों ने उनके हाथ में आलू थमा दिए।
सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में इन लोगों को राहुल से कहते सुना जा सकता है कि... 'लीजिए आलू और सोना निकालिए'।
राहुल गांधी ने दिया ये जवाब
इस पर राहुल गांधी ने भी इन कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा, "अगली बार आऊंगा तो सोना लाऊंगा। इसके बाद राहुल गांधी अपनी गाड़ी की तरफ लौट गए।" इस दौरान उनके साथ MP कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी थे।
राहुल जब अपनी गाड़ी की तरफ जाने लगे, तब भी नारेबाजी हुई। हालांकि, इस बार राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे भी लगे और राहुल ने अपनी गाड़ी कार्यकर्ताओं की तरफ फ्लाइंग किस भी दिया।
इससे पहले राहुल गांधी ने राम मंदिर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला किया। उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि लोग पूरे दिन अपने फोन पर बैठे रहें और ‘जय श्री राम’ का जाप करें, और ऐसे करते हुए आप आप भूख से मर जाएं।"