Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। उनकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) मध्य प्रदेश के शाजापुर पहुंची और वहां उन्होंने PM मोदी को लेकर फिर ऐसा कुछ बोल दिया, जो विपक्षी खेमे की मुश्किलें बढ़ाता दिख रहा है। राहुल ने कहा, “नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि लोग पूरे दिन अपने फोन पर बैठे रहें और ‘जय श्री राम’ का जाप करें और आप ऐसे करते हुए भूख से मर जाएं।”
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले मंदिर की राजनीति को हवा देने वाला उनके भाषण का ये वीडियो क्लिप उस दिन आया है, जब वायनाड सांसद खुद महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करने वाले हैं।
वहीं कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, “आज (मंगलवार) भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 52वां दिन है और दोपहर करीब 2 बजे राहुल गांधी महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। उज्जैन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह एकमात्र शहर है, जो भारत जोड़ो यात्रा में था और हमारी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी है। 29 नवंबर, 2022 को राहुल गांधी ने महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन किए और आज फिर वह वहां जा रहे हैं।"
उधर दूसरी तरफ से जब उनकी यात्रा गुजर रही थी, तो इलाके के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को देख कर 'मोदी-मोदी' और 'जय श्री राम' के नारे लगा दिए।
इस विवाद पर बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने News18 से कहा, "INDI गठबंधन के सभी सहयोगियों के बीच 'प्रतिस्पर्धी तुष्टिकरण की राजनीति' की प्रतिस्पर्धा है। कोई कहता है 'रामचरितमानस पोटैशियम सायनाइड है।' कोई कहता है 'राम मंदिर गुलामी की निशानी है'। कोई कहता है 'हिन्दू धर्म धोखा है'। राहुल गांधी को इन सभी को खत्म करना होगा, ताकि वह तुष्टिकरण की राजनीति की सबसे बड़ी टोपी पहन सकें। तो इसलिए वो और भी बेतुके बयान दे रहे हैं।"
गांधी का बयान ऐसे समय में आया है जब कई कांग्रेस नेताओं ने पार्टी की तरफ से 22 जनवरी को राम मंदिर की 'प्राण प्रतिष्ठा' के न्योते को अस्वीकार करने पर निराशा जताई थी।
कांग्रेस विधायक और हिमाचल प्रदेश के कद्दावर मंत्री विक्रमादित्य सिंह को अयोध्या कार्यक्रम में पार्टी के आधिकारिक रुख को चुनौती देते हुए देखा गया। हिमाचल प्रदेश के एक और कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने भी मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में भाग लिया था।