उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के दफ्तर के ट्विटर हैंडल को हैकर्स ने निशाना बनाया है। हैकर्स ने शनिवार रात 12.43 बजे हैंडल @CMOfficeUP को हैक कर लिया। इस पर अपनी कंपनी से संबंधित सामग्रियों को पोस्ट किया। हैकर ने सीएमओ के हैंडल की डीपी और बैकग्राउंड वाली तस्वीर बदलने के साथ ही सैकड़ों यूजर्स को टैग करके कई सारे ट्वीट भी कर दिए। इसे देखकर आम लोग हैरान रह गए।
सीएम ऑफिस को जैसे ही इस मामले की खबर लगी। तुरंत सोशल मीडिया टीम एक्टिव हो गई। रात करीब 1.10 बजे बजे हैंडल को रिस्टोर करना शुरू हुआ। करीब 40 मिनट तक यह गड़बड़ी बनी रही। हालांकि इस मामले में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
हैकर्स ने सीएम ऑफिस के आईडी का नाम बदल दिया। ट्विटर हैंडल का नाम Chief Minister Office, GoUP है। इसे बदलकर हैकर्स ने CMOffice कर दिया था। इसके बाद एक के बाद दनादन ट्वीट करते रहे। हजारो लोगों को टैग किया गया। इतना ही नहीं हैंडल के प्रोफाइल फोटो और बायो को भी बदल दिया। हैकर ने बायो में सीएम योगी के दफ्तर की जगह @BoredApeYC @YugaLabs लिख दिया। इसमें सीएमओ को बोर्ड ऐप वायसी और यूगा लैब्स का को-फाउंडर बताया गया था। इसके साथ ही एक ट्वीट को पिन टू टॉप यानी सबसे ऊपर कर दिया। यहां तक कि प्रोफाइल में पीछे लगी तस्वीर या बैनर को भी बदल दिया गया था।
अकाउंट हैक करने वाले हैकर ने जिस ट्वीट को पिन किया था, उसमें एनिमेटेड तस्वीर बनाने के लिए ट्यूटोरियल की जानकारी दी गई थी। इसके साथ ही तीन स्टेप्स की प्रोसेस भी बताई गई थी। इसके एक लिंक भी दिया गया था। हालांकि कुछ देर बाद योगी आदित्यनाथ की तस्वीर दिखने लगी।
यूजर्स ने पुलिस में की शिकायत
सीएम योगी से जुड़े ट्विटर हैंडल को हैक किए जाने के बाद कई यूजर्स ने यूपी पुलिस को टैग कर इसकी शिकायत की। यूजर्स ने स्क्रीनशॉट लेना शुरू कर दिया। इसके साथ ही इन स्क्रीनशॉट को यूपी पुलिस, एनआईए, साइबर दोस्त, यूपी सरकार, केंद्र सरकार, ट्विटर इंडिया जैसी संस्थाओं को टैग करते हुए शेयर करने लगे।
साइबर सिक्योरिटी पर खड़े हुए सवाल
बता दें कि @CMOfficeUP नाम के इस हैंडल को 40 लाख से अधिक यूजर्स फॉलो करते हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी कार्यालय के हैंडल में इस तरह की हैंकिंग ने साइबर सिक्योरिटी को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का टि्वटर अकाउंट भी हुआ था हैक
इससे पहले 27 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट सुबह 10 बजे हैक कर लिया गया था। BJP नेता के ट्विटर अकाउंट से सिलसिलेवार ढंग से रूस और यूक्रेन की मदद से जुड़े ट्वीट किए गए थे। हालांकि दूसरे ट्वीट में नड्डा ने अकाउंट हैक होने की जानकारी यूजर्स को दी थी। कुछ देर बाद ही इस अकाउंट को रिकवर भी कर लिया गया था।