'जो लोग BJP को वोट देते हैं वे राक्षस हैं, मैं श्राप देता हूं', कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान पर बवाल

Randeep Singh Surjewala: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उस वक्त एक बड़े राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया, जब उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 'राक्षसों' का संगठन बता दिया। हरियाणा के कैथल में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि BJP और उसके समर्थक राक्षस हैं। साथ ही उन्होंने कहा जो लोग बीजेपी को वोट देते हैं वे भी राक्षस हैं

अपडेटेड Aug 14, 2023 पर 6:00 PM
Story continues below Advertisement
Randeep Surjewala: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने विवादित बयान दिया है

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने उस वक्त एक बड़े राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया, जब उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 'राक्षसों' का संगठन बता दिया। हरियाणा के कैथल में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि BJP और उसके समर्थक राक्षस हैं। साथ ही उन्होंने कहा जो लोग बीजेपी को वोट देते हैं वे भी राक्षस हैं। सुरजेवाला ने कहा कि वह हरियाणा की धरती से ऐसे लोगों को श्राप देते हैं। सुरजेवाला के बयान पर को अपमानजनक बताते हुए बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया है। बीजेपी ने सुरजेवाला पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेतृत्व को भी निशाने पर लिया है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, रविवार को हरियाणा में 'जन आक्रोश' रैली को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हुए कहा, "जो लोग बीजेपी को वोट देते हैं और बीजेपी समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं। मैं महाभारत की इस भूमि से श्राप देता हूं...।"

BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, " कांग्रेस ने अपनी सारी हदें पार कर दी हैं...'अफजल गुरु' को 'अफजल गुरु जी' और उनकी पार्टी के सदस्य 'ओसामा' को 'ओसामा जी' कहने वाले रणदीप सुरजेवाला ने अब भारतीय मतदाताओं को गाली देना शुरू कर दिया है। कांग्रेस पार्टी विदेशी धरती पर कहती है कि लोकतंत्र मर गया है और 'भारत माता' की हत्या हुई है। अब रणदीप सुरजेवाला कह रहे हैं कि भाजपा को वोट देने वाली जनता राक्षस प्रवृत्ति की है। लोकतंत्र में नागरिक भगवान का रूप होते हैं, लेकिन कांग्रेस उन्हें राक्षस बता रही है। इससे पता चलता है कि कांग्रेस किस अहंकार में जी रही है।"


वहीं, बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा, "रणदीप सुरजेवाला का बयान दिखाता है कि अब किस तरह से 'घमंडिया' भारत में जनता का अपमान कर रहा है...इससे पता चलता है कि भारत में "राक्षस" प्रवृत्ति की मानसिकता 'घमंडिया' के अंदर ही बसती है। यह समझने की बात है कि ये चीजें राहुल गांधी के निर्देश पर ही होती हैं। कुछ दिन पहले, उन्होंने सदन के पटल पर कहा, "भारत माता की हत्या हो गई है"...मैं विनम्रतापूर्वक कहना चाहूंगा कि जनता का सम्मान किया जाना चाहिए, चाहे वे किसी भी पार्टी को वोट दें। संविधान के मुताबिक यह उनका अधिकार है...चुनाव नजदीक आ रहे हैं। जनता उन्हें ऐसा सबक सिखाएगी कि उन्हें समझ आ जाएगा कि भारत के मजबूत लोकतंत्र में जनता भगवान के समान है और जो लोग "राक्षसी" मानसिकता रखते हैं उन्हें भारत की राजनीति में रहने का कोई अधिकार नहीं है।"

केंद्र से लेकर राज्य सरकार हुई हमलावर

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, "मुझे लगता है कि रणदीप सुरजेवाला की ऑप्टिक नर्व खराब हो गई है। जिनकी ऑप्टिक नर्व खराब हो जाती है उन्हें बहुत ही धुंधला नजर आता है। इसलिए उन्हें लोगों में शैतान नजर आ रहा है। ये लोग तो लोकतंत्र के भगवान हैं, उनके बारे में ऐसा कहना ओछी मानसिकता है।"

ये भी पढ़ें- VIDEO: सीमा हैदर ने लगाए 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे, सचिन संग फहराया तिरंगा, वीडियो वायरल

वहीं, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "वे (कांग्रेस) घाटे से अप्रासंगिकता की ओर जा रहे हैं। बयान से साफ है कि उन्होंने विपक्ष में रहने का फैसला ले लिया है।" वहीं, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सम्मानित मतदाताओं के लिए अभद्र और असंसदीय भाषा का प्रयोग करना अमर्यादित है, निंदनीय है। निश्चित रूप से हम इसका संज्ञान लेंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।