VIDEO: सीमा हैदर ने लगाए 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे, सचिन संग फहराया तिरंगा, वीडियो वायरल

Sachin Meena: पाकिस्तान से अवैध रूप से अपने भारतीय प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहने के लिए ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर पर भी सनी देओल की फिल्म 'गदर-2' का असर दिखना शुरू हो गया है। सीमा हैदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा रही है। इसके अलावा सीमा ने भारतीय तिरंगा फहराया और 'भारत माता की जय' के जयकारे भी लगाए। सीमा का वीडियो वायरल हो गया है

अपडेटेड Aug 14, 2023 पर 5:06 PM
Story continues below Advertisement
Sachin Meena: पाकिस्‍तानी नागरिक सीमा हैदर भी तिरंगे के रंग में रंगी नजर आईं

पाकिस्तान (Pakistan) से अवैध रूप से अपने भारतीय प्रेमी सचिन मीणा (Sachin Meena) के साथ रहने के लिए ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर (Seema Haider) पर भी सनी देओल की फिल्म 'गदर-2 (Gadar 2)' का असर दिखना शुरू हो गया है। सीमा हैदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह 'पाकिस्तान मुर्दाबाद (Pakistan Murdabad)' और 'हिंदुस्तान जिंदाबाद (Hindustan Zindabad)' के नारे लगा रही है। इसके अलावा सीमा ने भारतीय तिरंगा फहराया और 'भारत माता की जय' के जयकारे भी लगाए। इस दौरान सीमा हैदर ने अपने बच्चों और सचिन के परिवार के साथ तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाया।

'हर घर तिरंगा' अभियान में लिया हिस्सा

सीमा हैदर ने सचिन के साथ मिलकर सोमवार को 'हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga)' अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान तिरंगा थीम की साड़ी पहने सीमा ने अपने माथे पर 'जय माता दी (Jai Mata Di)' की चुनरी भी बांध रखी है। इस दौरान उनके साथ पुलिस भी मौजूद थी। सबकी मौजूदगी में सीमा ने 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। सीमा हैदर के साथ सचिन का परिवार और मोहल्‍ले के लोग भी छत पर मौजूद थे। ग्रेटर नोएडा में सीमा और सचिन ने वकील एपी सिंह के साथ अपने घर के छप पर तिरंगा फहराया।


बॉलीवुड फिल्‍मों में नहीं करेंगी काम 

इस दौरान सीमा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह अब पूरी तरह से भारतीय हैं और हमेशा देश से जुड़े नारे लगाती रहेंगी। इस मौके पर सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने पत्रकारों से कहा कि वह बॉलीवुड फिल्‍मों में काम नहीं करेंगी। उन्‍हें ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया है। इस दौरान सीमा ने भी मीडियाकर्मियों को बताया कि वह किसी फिल्‍म में काम करने नहीं जा रही हैं। दरअसल, पिछले दिनों राज ठाकरे की महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने सीमा हैदर को चेतावनी दी थी कि अगर वह फिल्‍मों में काम करेंगी तो बुरा अंजाम होगा।

कौन हैं सीमा हैदर?

पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा के बीच पबजी गेम के जरिए संपर्क हुआ था। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्‍यार हो गया। कुछ समय बाद दोनों ने नेपाल में मिलकर शादी कर ली। इसके बाद इस साल मई में सीमा अपने चार बच्‍चों के साथ अवैध रूप से दुबई और नेपाल के जरिए भारत चली आईं।

ये भी पढ़ें- Independence Day 2023: पीएम मोदी के संबोधन से लेकर 'स्पेशल गेस्ट' तक, 15 अगस्त को लाल किले पर होंगे ये कार्यक्रम, जानें पूरा शेड्यूल

सीमा का कहना है कि अब वह कभी भी पाकिस्‍तान लौटकर नहीं जाएगी। वह अपने भारतीय पति सचिन और चार बच्‍चों के साथ भारत की जेल में भी पूरी जिंदगी रहने के लिए तैयार हैं। उत्तर प्रदेश ATS कई बार सीमा हैदर और सचिन सहित उनके परिवार से पूछताछ कर चुकी है। जल्‍द ही जांच जांच रिपोर्ट आने वाली है, जिसके आधार पर सीमा का भविष्य तय होगा।

सचिन के प्यार में पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आई सीमा हैदर अब तो 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे भी लगा रहीं हैंpic.twitter.com/LWMpPfvWPL

— Samir Abbas

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।