कांग्रेस (Congress) पार्टी का आधिकारिक यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) मंगलवार रात को डिलीट हो गया। पार्टी ने कहा कि वह इसके कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है और यूट्यूब चैनल को जल्द से जल्द रिस्टोर कराने की कोशश कर रही है। पार्टी ने आज यानी बुधवार 24 अगस्त को एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी।
कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट में बताया, "नमस्कार, कांग्रेस का Youtube चैनल किसी वजह से डाउन है। हम गूगल और Youtube की टीम से त्वरित कार्यवाही के बारे में बात कर रहे हैं। यह किसी तकनीकी कारण या हैकिंग की वजह से हुआ है, इसकी तहकीकात की जा रही है। हम जल्द वापस यूट्यूब पर आएंगे।"
कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 20 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स थे और पार्टी अधिकतर अपने नेताओं के प्रेस-कॉन्फ्रेंस को उस पर पोस्ट करती थी।
कांग्रेस पार्टी का यह यूट्यूब चैनल ऐसे समय में डिलीट हुआ है, जब पार्टी अगले महीने से 'भारत जोड़ो' यात्रा शुरू करने वाली है। पार्टी ने एक बयान में बताया, "यह यात्रा 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू होकर 12 राज्यों से गुज़रते हुए जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी और लगभग 150 दिनों तक चलेगी। इस दौरान 3,500 किलोमीटर से अधिक का सफर तय किया जाएगा।"
कांग्रेस पार्टी के ट्वीट को आप नीचे देख सकते हैं-