ठग (Conman) सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने एक बार फिर दिल्ली के LG (Delhi LG) वीके सक्सेना (VK Saxena) को पत्र लिखा है। इसबार उसने खुद को और उनकी पत्नी को दिल्ली के बाहर किसी दूसरी जेल (Jail) में शिफ्ट करने की मांग की है। पत्र में सुकेश ने आरोप लगाया है कि उस पर AAP नेताओं के खिलाफ अपनी शिकायतें वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है और जेल में तैनात CRPF के कर्मी उसे धमकी देते हैं और उसके साथ दुर्व्यवहार भी करते हैं।
अपने पांचवें पत्र में, जेल में बंद अपराधी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं के खिलाफ शिकायतें वापस लेने के लिए उस पर और उसकी पत्नी पर हमला किया गया और जेल के अंदर हमला किया गया।
सुकेश ने आरोप लगाया है कि जेल अधिकारी और AAP उसे और उसकी पत्नी को नुकसान पहुंचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
सुकेश ने दिल्ली उपराज्यपाल को लिखे अपने पत्र में कहा, "मेरे पास उनके खिलाफ बहुत अहम सबूत हैं और वे इसे अच्छी तरह से जानते हैं। इसलिए, वे मुझे और मेरी पत्नी को नुकसान पहुंचाने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे।"
उसने यह भी कहा कि जेल में बंद AAP नेता सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) उन्हें "समझौता के प्रस्ताव" भेज रहे हैं। उसने कहा कि अगर वह इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करते हैं, तो उसकी पत्नी को "यातनाएं देकर मार दिया जाएगा।"
उसने ये भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी को ये धमकी दी जरा ही है कि वो अपनी पति से AAP नेताओं के खिलाफ लगाए सभी आरोपों को वापस ले।
दिल्ली उपराज्यपाल को लिखे अपने पिछले पत्रों में, जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने AAP मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य के खिलाफ लगाए गए जबरन वसूली के आरोपों की नए सिरे से CBI जांच की मांग की थी।
सुकेश अब दिल्ली की मंडोली जेल में एक करोड़पति की पत्नी से कथित तौर पर 200 करोड़ रुपए की उगाही करने के आरोप में बंद है।
इसबार सुकेश चंद्रशेखर ने लगाए ये आरोप
- आम आदमी पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाए जाने के बाद उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं और उसपर दबाव मनाया जा रहा है।
- जेल के अंदर सीआरपीएफ के जवान प्रताड़ित कर रहे हैं।
- सत्येंद्र जैन, अरविंद केजरीवाल और कैलाश गहलोत जैसे आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ शिकायत करने के बाद से मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं।
- पत्नी को भी लगातार धमकी मिल रही है। इसके अलावा जेल के वरिष्ठ अफसर उन्हें गालियां देते हैं और कहते हैं कि वो अपनी पति को इस बात के लिए राजी करे कि वो अपने आरोप वापस ले लें।
- इन हालातों को देखते हुए उसे और उसकी पत्नी को दिल्ली की जेल से हटाकर देश की किसी भी दूसरे जेल में भेज दिया जाए।
- सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि हाल ही में 31 अगस्त जेल के अंदर सीआरपीएफ अफसरों ने उनसे मारपीट की है।
- उसका आरोप है कि पटाई की वजह से उसके प्राइवेट पार्ट में चोट आई है। सुकेश का दावा है कि उनका इलाज भी आरएमएल अस्पताल और जीटीबी अस्पताल में चला था।