Credit Cards

नोएडा में बैंक का सर्वर हैक कर ₹16 करोड़ उड़ा ले गए साइबर जालसाज, सिर्फ 5 दिन में घटना को ऐसे दिया अंजाम

Noida crime news: साइबर जालसाजों ने नैनीताल बैंक का सर्वर हैक कर ऑनलाइन 16 करोड़ से ज्यादा रकम ट्रांसफर कर लिए। बैलेंस शीट का सही मिलान न होने पर बैंक कर्मचारियों के होश उड़ गए, जिसके बाद नोएडा पुलिस के साइबर क्राइम थाने में जाकर तुरंत FIR दर्ज कराई। चोरों ने इस घटना को सिर्फ 5 दिनों के अंदर अंजाम दिया

अपडेटेड Jul 15, 2024 पर 2:01 PM
Story continues below Advertisement
Noida crime news: नोएडा में नैनीताल बैंक का सर्वर हैक कर ठगों ने 16 करोड़ से ज्यादा ट्रांसफर कर लिए

Noida crime news: नैनीताल बैंक की नोएडा ब्रांच में 16.1 करोड़ रुपये की बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। साइबर जालसाजों ने नैनीताल बैंक का सर्वर हैक कर ऑनलाइन 16 करोड़ से ज्यादा रकम ट्रांसफर कर लिए। बैलेंस शीट का सही मिलान न होने पर बैंक कर्मचारियों के होश उड़ गए, जिसके बाद नोएडा पुलिस के साइबर क्राइम थाने में जाकर तुरंत FIR दर्ज कराई। ठगों ने नोएडा में स्थित नैनीताल बैंक के सर्वर को हैक कर 16 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम सिर्फ पांच दिनों के अंदर 89 अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर कर ली। इनके खिलाफ बैंक के आईटी विभाग के मैनेजर ने मुकदमा दर्ज कराया है।

चोरों के तलाश के लिए पुलिस ने टीमों का गठन किया है और उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है। साइबर सेल के एसीपी विवेक रंजन ने आईएएनएस को बताया कि नोएडा के सेक्टर-62 स्थित नैनीताल बैंक मैनेजर द्वारा थाना साइबर में सूचना दी गई कि बैंक का सर्वर हैक कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने 16.50 करोड़ रुपये विभिन्न बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर किए हैं। इसको संज्ञान में लेते हुए मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कहा कि मामले के खुलासे के लिए टीमों का गठन भी किया गया है। साक्ष्य इक्ट्ठा करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। एसीपी विवेक रंजन ने बताया कि अभी तक की जांच में 89 खातों में पैसों को ट्रांसफर करने की बात सामने आई है। इसकी जांच अभी जारी है। अधिकारियों ने बताया कि यह धोखाधड़ी 17 से 20 जून के बीच हुई।


कब हुआ मामले का खुलासा?

सेक्टर-62 स्थित नैनीताल बैंक के आईटी मैनेजर सुमित कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि 17 जून को RTGS (Reak Time Gross Settlemen) अकाउंट के नियमित समाधान के दौरान बैलेंस शीट में करीब 3.61 करोड़ रुपए का अंतर पाया गया था। इसके बाद RTGS टीम ने स्ट्रक्चर्ड फाइनेंशियल मैसेजिंग सिस्टम सर्वर के साथ कोर बैंकिंग सिस्टम में लेनदेन की जांच की।

18 जून को जब फिर से जांच की गई तो इसमें भी बैलेंस शीट में अंतर मिला। बैंक की अभी तक जांच में 16 करोड़ से ज्यादा की रकम ट्रांसफर की गई है। बता दें कि अभी तक साइबर ठग लोगों को अलग-अलग माध्यम से अपना निशाना बनाते आए थे। लेकिन अब बैंक के सर्वर को हैक कर 16 करोड़ से ज्यादा की रकम उड़ा लेना अपने आप में एक बड़ा मामला है। पुलिस टीम के लिए भी यह काफी बड़ी चुनौती मानी जा रही है।

लगातार बढ़ रहे साइबर अटैक के मामले

माना जा रहा है कि बैंक के कोर बैंकिंग सिस्टम (CBS) और स्ट्रक्चर्ड फाइनेंशियल मैसेजिंग सिस्टम (SFMS) की कमजोरियों का फायदा उठाकर धोखाधड़ी की गई है। पिछले कुछ समय से साइबर ठगों ने लगातार ठगी कर नोएडा में आतंक मचा रखा है। अभी हाल ही में 31 साल के व्यवसायी अंकित कुमार ने ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग घोटाले में 14 लाख रुपये गंवा दिए। उन्होंने ग्रेटर नोएडा पुलिस साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई, जिसने धोखेबाजों के बैंक खातों का पता लगाया और पूरी रकम वापस दिला दी।

ये भी पढ़ें- कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार को SC से झटका, आय से अधिक संपत्ति का मामला रद्द करने से इनकार

कुमार को शेयर मार्केट ट्रेडिंग में "टिप्स और ट्रिक्स" का वादा करने वाले एक व्हाट्सएप मैसेज भेजकर ठगों ने लुभाया था। उन्होंने 14 लाख रुपये का निवेश किया, लेकिन यह योजना धोखाधड़ी वाली निकली। साइबर क्राइम टीम की त्वरित प्रतिक्रिया से यह सुनिश्चित हुआ कि कुमार की जीवनभर की बचत उन्हें वापस मिल गई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।