दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के आम आदमी पार्टी ने चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 38 उम्मीदवारों को जगह मिली है। इस बार की लिस्ट में सिर्फ दो बदलाव किए गए हैं। पार्टी ने कस्तूरबा नगर और उत्तम नगर पर अपने उम्मीदवारों को बदला है। अरविंद केजरीवाल एक बार फिर नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं सीएम आतिशी कालकाजी से मैदान में उतरेंगी। इसी के साथ पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आज आप ने 38 कैंडिडेट्स की घोषणा की है इससे पहले 32 प्रत्याशियों के नाम सामने आए थे। जिसमें ज्यादातर की सीटें बदली गई थीं।
मौजूदा मंत्रियों समेत पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं को भी चुनाव के लिए टिकट दिया गया है। इससे पहले पार्टी ने पहली लिस्ट में 11 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था। वहीं दूसरी लिस्ट में 20 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए। पार्टी ने अपनी तीसरी सूची में एक नाम की घोषणा की थी। कुल मिलाकर पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों के ऐलान कर दिए हैं।
किस नेता को कहां से मिला टिकट?
मंत्री सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश से टिकट मिला है। मंत्री गोपाल राय को बाबरपुर से, दुर्गेश पाठक को राजिंदर नगर से, सत्येन्द्र कुमार जैन को शकूर बस्ती से, रमेश पहलवान को कस्तूरबा नागा से, सोम दत्त को सदर बाजार से, इमरान हुसैन को बल्लीमारान से, रघुविंदर शौकीन को नांगलोई से मैदान में उतारा गया है। सोमनाथ भारती को मालवीय नगर से, अमानतुल्ला खान को ओखला से, धनवती चंदेला को राजौरी गार्डन से, विशेष रवि को करोल बाग से, प्रमिला टोकस को आरके पुरम से और नरेश यादव को महरौली से टिकट मिला है। बवाना से जय भगवान को टिकट दिया गया है। इसी तर्ज पर बादली से अजय यादव, त्रिनगर से प्रीती तोमर, सुलतानपुर माजरा से मुकेश कुमार अहलावत, नांगलोई जाट से रघुविंदर शौकीन, वजीरपुर से राजेश गुप्ता, शालिमार बाग से बंदना कुमारी, मॉडल टाउन से अखिलेश पति त्रिपाठी, बल्लीमारान से इमरान शौकीन, सदर बाजार से सोम दत्त, करोल बाग से विशेष रवि, मोती नगर से शिवचरन गोयल और सुरेंद्र कुमार को गोकुलपुरी से मौका दिया गया है।
हमारे पास दिल्ली के विकास का विजन है - अरविंद केजरीवाल
इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है। बीजेपी गायब है। उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विजन है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के पास दिल्ली वालों के विकास के लिए विजन है, प्लान है और उसे लागू करने के लिए पढ़े लिखे लोगों की एक अच्छी टीम है। पिछले 10 सालों में किए कामों की लंबी लिस्ट है।