अरविंद केजरीवाल ने AAP विधायकों के साथ की बैठक, BJP के वादों पर नजर रखने के निर्देश
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के सत्ता से बाहर होने के एक दिन बाद पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार (9 फरवरी) को अपने आवास पर 22 नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक की। केजरीवाल ने उनसे जनता के लिए काम करने को कहा। भारतीय जनता पार्टी केजरीवाल की अगुवआई वाली आम आदमी पार्टी को करारी मात देकर करीब 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में जोरदार वापसी की है
Delhi Election Results 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) यह सुनिश्चित करेगी कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने वादों को पूरा करे
Delhi Election Results 2025 News Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान होने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने नवनिर्वाचित 22 विधायकों के साथ बैठक की। रविवार (9 फरवरी) को हुई इस मीटिंग में केजरीवाल ने विधायकों को निर्देश दिए कि उन्हें अपने क्षेत्र में लोगों की सेवा करने पर ध्यान देना है। वहीं, आतिशी ने बताया कि आम आदमी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि क्या बीजेपी दिल्लीवासियों को दिए वादे पूरे कर भी रही है या नहीं?
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के सत्ता से बाहर होने के एक दिन बाद पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार (9 फरवरी) को अपने आवास पर 22 नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक की। केजरीवाल ने उनसे जनता के लिए काम करने को कहा। बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि पार्टी रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी। साथ ही यह सुनिश्चित करेगी कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने वादों को पूरा करे।
आतिशी ने कहा कि केजरीवाल ने नवनिर्वाचित विधायकों को लोगों की सेवा करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने मीडिया को बताया कि आम आदमी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि क्या बीजेपी दिल्लीवासियों को दिए वादे पूरे कर भी रही है या नहीं?
मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, "AAP एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी और यह सुनिश्चित करेगी कि BJP अपने वादे के अनुसार आठ मार्च तक महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह दे, 300 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए और लोगों के लिए अन्य सुविधाएं जारी रखे।’’
उन्होंने कहा कि विधायक यह सुनिश्चित करेंगे कि बीजेपी सरकार द्वारा पिछले 10 सालों में दी गई मुफ्त सेवाओं और सुविधाओं को बंद न करे। आतिशी ने कहा कि आने वाले दिनों में AAP विधायक दल की बैठक के दौरान विपक्ष के नेता को नामित किया जाएगा।
आतिशी ने बताया कि बीजेपी ने वादा किया था कि पहली कैबिनेट बैठक में 2500 रुपये की योजना पारित की जाएगी। उन्होंने कहा कि 8 मार्च तक दिल्ली की सभी महिलाओं के बैंक अकाउंट में 2,500 रुपये जमा हो जाएंगे। AAP इस पर BJP की जवाबदेही सुनिश्चित करेगी। यह सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली की हर महिला को बीजेपी की ओर से 2500 रुपये मिलें। उन्होंने आगे कहा कि हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि AAP ने पिछले 10 सालों में जो काम किए हैं, उन्हें बीजेपी रोक न सके।
AAP नेता ने कहा कि हम बीजेपी को बताना चाहते हैं कि जैसा उन्होंने वादा किया था। न केवल सभी दिल्लीवासियों को मुफ्त बिजली मिलेगी। बल्कि उन्हें 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी और सभी सुविधाएं जारी रहेंगी ।सरकारी स्कूल अच्छे रहेंगे। मोहल्ला क्लीनिक में फ्री इलाज जारी रहेगा। सरकारी अस्पतालों में सभी इलाज जारी रहेंगे। इसलिए हम बीजेपी की जवाबदेही सुनिश्चित करेंगे चाहे वह दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देना हो या आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए कामों को जारी रखना हो।
AAP के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी की नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक के बाद बोलीं पूर्व मुख्यमंत्री @AtishiAAP जी-
“BJP ने वादा किया था कि पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को ₹2,500/महीने देने की स्कीम को पास किया जाएगा। हम सुनिश्चित करेंगे कि महिलाओं को 8 मार्च तक ये… pic.twitter.com/fFBveDht5y — AAP (@AamAadmiParty) February 9, 2025
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में से 48 सीटों पर जीत हासिल की है। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को पराजित करके 27 साल से अधिक समय के बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है। पांच फरवरी को हुए चुनाव में AAP 70 विधानसभा सीटों में से 22 सीटें जीतने में सफल रही। जबकि कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई। AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत कई दिग्गज चुनाव हार गए।