Delhi Excise Policy Case: अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता (K Kavitha) को गुरुवार यानी 9 मार्च को दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Delhi excise money laundering case) में पूछताछ के लिए बुलाया है। भारत राष्ट्र समिति (BRS) पार्टी की MLC 44 वर्षीय कविता (K Chandrashekar Rao’s daughter K Kavitha) को 9 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में एजेंसी के मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।
इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मामले में भारत राष्ट्र समिति (BRS) के नेता से हैदराबाद में सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। कविता को यह समन हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्र पिल्लई (Arun Ramchandra Pillai) को सोमवार रात इस मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद भेजा गया है। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को पिल्लई को 13 मार्च तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया। इसके अलावा इस मामले में शराब कारोबारी अमनदीप ढल को भी 21 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
ED ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं संबंधी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में अरुण रामचंद्रन पिल्लई को गिरफ्तार किया है। ईडी ने पिल्लई की गिरफ्तारी यह दावा करते हुए की कि हैदराबाद के व्यवसायी ने ‘साउथ ग्रुप’ से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) को पहुंचाने के वास्ते ‘साठगांठ’ की।
पिल्लई को ईडी ने सोमवार रात को गिरफ्तार किया था और उसे मंगलवार को यहां की एक अदालत में पेश किया गया। अदालत ने पिल्लई को 13 मार्च तक केंद्रीय जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया। ईडी द्वारा इस मामले में यह 11वीं गिरफ्तारी है।
कारोबारी पिल्लई ‘रॉबिन डिस्टिलरीज एलएलपी’ नामक कंपनी में साझेदार बताया जाता है। ईडी ने दावा किया कि वह तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी एवं विधान परिषद सदस्य के कविता और अन्य से जुड़े कथित शराब कार्टल ‘साउथ ग्रुप’ का प्रतिनिधित्व करता है। पिल्लई गिरफ्तार शराब कारोबारी समीर महंद्रू, उनकी पत्नी गीतिका महंद्रू और उनकी कंपनी इंडोस्प्रिरिट ग्रुप से भी जुड़ा है।
ईडी ने पिछले साल सितंबर से अब तक पिल्लई से कम से कम 11 बार पूछताछ की है, लेकिन सोमवार को उसे यह कहते हुए गिरफ्तार कर लिया कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। एजेंसी ने आरोप लगाया कि पिल्लई पूरे दिल्ली आबकारी घोटाले के प्रमुख व्यक्तियों में से एक है, जिसमें भारी रिश्वत का भुगतान और ‘साउथ ग्रुप’ के सबसे बड़े कार्टल का गठन शामिल है।
एजेंसी ने जनवरी में पिल्लई और उनकी पत्नी की 5.72 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। ईडी ने आरोप लगाया, पिल्लई ने अन्य व्यक्तियों के साथ साजिश रची और कार्टल गठन में सक्रिय रूप से शामिल थे। साउथ ग्रुप से AAP को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने में एक सह अपराधी था। इस तरह के कृत्यों से, कम से कम 296.2 करोड़ की अपराध की आय उत्पन्न हुई।
ऐसा आरोप है कि दिल्ली सरकार की शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए 2021-22 की आबकारी नीति से कारोबारियों को साठगांठ करने का अवसर दिया गया तथा कुछ डीलरों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया, जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर घूस दी। फिलहाल, आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस आरोप का जोरदार खंडन किया है। बाद में यह नीति रद्द कर दी गयी थी और दिल्ली के उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की, जिसके बाद ईडी ने पीएमएलए के तहत आरोपियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया। इस मामले में हाल ही में CBI ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गिरफ्तार किया था।