Get App

दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच फिर ठनी, गोपाल राय का आरोप- AAP के प्रोग्राम में पुलिस ने फाड़े CM केजरीवाल के पोस्टर

गोपाल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री इस समारोह में शामिल होने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने इसमें उपस्थित नहीं होने का फैसला किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के निर्देशों पर काम किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 24, 2022 पर 3:31 PM
दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच फिर ठनी, गोपाल राय का आरोप- AAP के प्रोग्राम में पुलिस ने फाड़े CM केजरीवाल के पोस्टर
गोपाल राय ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने PMO के निर्देशों पर काम किया

दिल्ली (Delhi) के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने रविवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने असोला वन्यजीव अभयारण्य में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली सरकार के समारोह पर कब्जा करने की कोशिश की। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शनिवार रात परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तस्वीर वाले बैनर लगाए।

गोपाल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री इस समारोह में शामिल होने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने इसमें उपस्थित नहीं होने का फैसला किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के निर्देशों पर काम किया।

राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "दिल्ली पुलिस देर रात समारोह स्थल पहुंची और इलाके को अपने नियंत्रण में ले लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरों वाले बैनर जबरन लगाए... आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के बैनर फाड़ दिए गए।"

उन्होंने दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने लोगों को मोदी की तस्वीरों वाले बैनर नहीं छूने की चेतावनी भी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें